Muzaffarnagar News: भरभराकर गिरी मकान की छत, बेटी की मलबे में दबकर मौत
भोपा।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सोमवार सुबह एक मकान की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि मां घायल हो गई। बताया गया कि मां बेटी कच्चे मकान में सो रही थीं।
इसी दौरान हादसा हो गया जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर में मकान की छत गिर गई। हादसे में बेटी की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर घायल है। घायल महिला को अस्पताल भेजकर उसका उपचार कराया।
युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रहमतपुर निवासी सुमन देवी और अपनी बेटी दीपिका (२९) अपने कच्चे मकान में सोई हुई थी। रविवार रात करीब डेढ़ बजे मकान की छत का एक हिस्सा गिरा। जिसकी आवाज सुनकर मां और बेटी दोनों जग गए और उन्होंने तुरंत बाहर निकलने का प्रयास किया।
इससे पहले कि वह दोनों बाहर निकल पाते भरभराकर पूरी छत गिर गई। जिसके मलबे में दबने से दीपिका की मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों की मदद से महिला सुमन को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि महिला को अस्पताल भेजकर उपचार कराया। बताया गया कि सुमन का बेटा राहुल और ससुर नकली सिंह घेर में सोए हुए थे। सुमन अपनी बेटी के साथ कच्चे मकान में सोई हुई थी।