Muzaffarnagar News: संघर्ष का हल सडको पर धरना प्रदर्शन करने से नही, अराजनैतिक रहेगी नई भाकियूः मलिक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नवगठित भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता गठवाला खाप के चौधरी राजेन्द्र मलिक ने पत्रकारों को बताया कि पुराने भारतीय किसान यूनियन संगठन के अनेक लोग समय-समय पर चुनाव लड चुके हैं।
लेकिन उन्होने निर्णय लिया है कि उनके संगठन का कोई सदस्य यदि चुनाव लडेगा तो उसकी संगठन मे वापसी नही होगी। महावीर चौक स्थित एक रेस्टोरेन्ट मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजेन्द्र मलिक ने कहा कि ज्यादातर किसान संगठनो के नेता किसानो की चार पांच समस्याओ पर ही बात करते है। लेकिन नया किसान संगठन जिला स्तर पर कृषि विभाग किसानो से बातचीत करके फसलो की जानकारी लेकर सरकारर को रिर्पोट देगा।
पहले हम सरकार से बातचीत करेगें यदि बात नही बनी तो फिर आन्दोलन करेंगे। उन्होने अन्य किसान संगठनो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ज्यादातर संगठन चुनाव से तीन माह पहले सक्रिय होकर हो हल्ला मचाते है। बाकी समय मे वे चुप्पी साध लेते है।लेकिन वे एसा नही करेंगे। हम शुरू के साढे चार साल आन्दोलन करेंगे और आखिर के 6 महीने चुप्पी साधेंगे।
उन्होने पत्रकारों से कहा कि दिल्ली मे पिछले दिनो चलाए गए किसान आन्दोलन के संदर्भ मे अनेक ऐसे कारण रहे जिस कारण कृषि कानूनो की वापसी और किसानो की घर वापसी संभव हुई है। उन्होने संकेत दिया कि अन्य समान विचारधारा वाले संगठनो से उनका दल हाथ मिलाने से गुरेज नही करेगा।
नई भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने पत्रकारों को बताया कि नलकूप मीटर लगाने के मामले पर पश्चिमांचल विद्युत कम्पनी के एमडी से शीघ्र वार्ता की जाएगी। उन्होने किसानो से कहा कि छोटे-छोटे चकां पर टयूबवैल लगाने की होड खत्म हो और सरकार से मांग की जाएगी की हर 500 बीघे का एक चक बनाकर उस पर एक निजी नलकूप के माध्यम से सिंचाई करायी जाए और सरकार ओटीएस योजना लागू कर नलकूपां को निशुल्क बिजली प्रदान करे और डीजल पर भी किसानो को अनुदान दिया जाए।
उन्होने किसानो से आहवान किया कि देश मे निर्यात की पर्याप्त संभावनाए हैं अतः पढे लिखे किसानो को खेती मे आगे आना चाहिए। धर्मेन्द्र मलिक ने पत्रकारो से कहा की किसी भी संघर्ष का हल सडको पर धरना प्रदर्शन करने से नही निकलता इसक लिए परस्पर संवाद जरूरी है।
इस अवसर पर गुडियान खाप के चौधरी सचिन, निर्वाल खाप के चौधरी राजबीर, बेनीवाल खाप के चौधरी अमित, थाम्बेदार चौधरी भीम सिह सिसौली तथा जगवीर सिह फौजी भी उपस्थित रहे।
राठी खाप ने दिया भाकियू टिकैत को समर्थन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कूकडा निवासी थाम्बेदार कृष्णपाल राठी,सहायक राजेन्द्र फौजी कूकडा के आवास पर राठी खाप की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता राठी खाप के चौधरी बाबा ब्रहमसिंह के प्रतिनिधि कृष्णदेव राठी ने की जिसमें राठी खाप के मन्त्री मोहनवीर शाहडब्बर भी मौजूद रहे।
बैठक का संचालन टीटू राठी दूधाहेडी ने किया। बैठक मे राठी खाप के सभी थाम्बेदार प्रमोद राठी थरेहडा, थाम्बेदार धीर सिंह राठी बेहडा,थाम्बेदार सुरेन्द्र राठी, थाम्बेदार गुलवीर राठी धीराहेडी, थाम्बेदार बाबूराम, गुलवीर राठी,महक सिह राठी आदि मौजूद रहे।
बैठक मे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि राठी खाप भारतीय किसान यूनियन टिकैत का पर्ण रूप से समर्थन करती है। जिसकी विधिवत घोषणा बाबा ब्रहम सिह राठी खाप चौधरी द्वारा 29 मई को गांव काकडा होने वाली सर्व खाप की पंचायत मे की जाएगी

