Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News:कबूतर बाजी पर शर्त लगाने वाले दबोचे

चरथावल/मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) क्षेत्र के ग्राम न्यामू में कबूतरबाजी में शर्त लगाते १६ अभियुक्तों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार करते हुए कबूतरबाजों के पास से हजारों की नगदी सहित कबूतर उड़ाने के सामान बरामद किया है।फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी चरथावल क्षेत्र में चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने कबूतर बाजी पर शर्त लगाते १६ व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की है।

चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामू में कबूतर बाजी को लेकर कुछ कबूतरबाजों के द्वारा शर्त लगाई जा रही है। तथा मौके पर भारी भीड़ उमड़ी है। सूचना पर चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसएसआई रेशम पाल सिंह एवं हिंडन चौकी प्रभारी नितिन कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर मौके पर छापेमारी की

पुलिस ने मौके पर छापेमारी करते हुए कबूतर बाजी पर शर्त लगा रहे मनव्वर पुत्र जुला हसन,शहनवाज पुत्र अहसान निवासी ग्राम लड़वा थाना तितावी,तालिब पुत्र इकरार, शाहिद पुत्र शहीद व आदिल पुत्र इकरार निवासीगण ग्राम अमीरनगर थाना तितावी, सोनू पुत्र अमर सिंह निवासी रसीदगढ थाना थानाभवन शामली,दानिश पुत्र शाहआलम निवासी अमीरनगर,गुलजार पुत्र नूरहसन नि० मौ० नई बस्ती कस्बा व थाना चरथावल,सागर पुत्र वीरसैन नि० ग्राम मन्टी हसन पुर थाना थाना भवन शामली,राहुल त्यागी पुत्र ओमकैलाश निवासी न्यामू थाना चरथावल,गोविन्द पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम मन्टी हसनपुर थाना थानाभवन शामली,अनुज पुत्र ईशम सिंह नि० ग्राम मन्दी हसन पुर थाना थानाभवन जिला शामली,सिवासु पुत्र सुरेन्द्र नि० ग्राम मन्टी हसन पुर थाना थानाभवन,रवि पुत्र पालेराम नि० रसीदगढ़ थाना थानाभवन,गुल्लू उर्फ गोलू पुत्र मोर हसन नि० बघरा थाना तितावी,अमजद पुत्र वहीद नि० ग्राम चौकडा थाना चरथावल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से ३२२० रूपये तथा जमीन पर फैले नीले रंग का प्लास्टिक की बोरी से ११,५०० रूपये कुल मौके से पुलिस के द्वारा १४७२० रूपये तथा फड के पास से एक गोलाकार छतरी तथा कबूतर पकड़ने के लिए लोहे का पाईप तथा पाइप के साथ ही छोटे बड़े आठ पीतल के घूंघरू बधे है बरामद हुए हैं फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी है।

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 10 =