Muzaffarnagar News: दो सटोरियों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना कोतवाली नगर टीम के द्वारा ०२ शातिर सटोरियों की घोड़ो की दौड़ पर सट्टे की खाईबाडी करते हुए मय सट्टा पर्चा आदि, पेन १७५० -रुपये सहित गिरफ्तार किया।
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में अवैध जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त गण-खुर्शीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम पलडी थाना शाहपुर मु०नगर हाल पता खेर स्वीट मिमलाना रोड थाना कोतवालीनगर मु०नगर, मौहम्मद जाहिद पुत्र मौहम्मद खुर्शीद निवासी उपरोक्त’ को ए-२ जैड रोड शाहिद नेता के खाली प्लाट मे घोड़ो की दौड़ पर सट्टे की खाईबाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया
मौके से अभि०गणो के कब्जे से सट्टा पर्चा, गत्ता, पेन व नगद १७५०/-रुपये बरामद हुए । अभियुक्तगणो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त खुर्शीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी पलडी थाना शाहपुर हाल पता पठानपुरा मंगलौर जनपद हरिद्वार, मौहम्मद जाहिद पुत्र मौहम्मद खुर्शीद निवासी उपरोक्त। जिनके कब्जे से सट्टा पर्चा, गत्ता, पेन व व नगद १७५०/- रुपये बरामद किये। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० कौशल गुप्ता, कां रविंद्र, हरीश शामिल रहे।