Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: दो सटोरियों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ०२ शातिर सटोरियों को घोड़ो की दौड़ पर सट्टे की खाईबाडी करते हुए मय सट्टा पर्चा, गत्ता, पेन व नगद २६५०-रुपये सहित किया गया गिरफ्तार।

जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव एवं थाना प्रभारी कोतवाली नगर महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा घोडों की दौड पर सटटे की खाईबाडी करते हुए ०२ शातिर सटोरिये अभियुक्तों को अभियुक्त सलीम के मकान ग्राम कल्लरपुर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से सट्टा पर्चा, गत्ता, पेन व नगद २६५०/-रुपये बरामद किए गए। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त सलीम पुत्र नाजीर निवासी ग्राम कल्लरपुर थाना कोतवाली नगर, ताहिर पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम मिमलाना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से सट्टा पर्चा, गत्ता, पेन व नगद २६५०/-रुपये बरामद किये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० शैलेन्द्र सिह, है०का० योगेन्द्र सिह, का० संदीप कुमार, मुनेन्द्र सिह थाना कोतवाली नगर शामिल रहे।

 

कार्यकुशलता को लेकर क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष को ग्रामीणों ने किया सम्मानितMuzaffarnagar News
मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।जनमाष्टमी के पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने तथा क्षेत्र में शांति व सुरक्षा को मजबूत करने तथा फरियादियों के साथ अच्छे व्यवहार को लेकर ग्राम टंढेडा के ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर क्षेत्राधिकारी भोपा व थानाध्यक्ष ककरौली को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके पुलिस के कार्य की सराहना की।

ककरौली थाने पर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोनू कोहली के नेतृत्व में पहुंचे पवन कुमार, महताब गुर्जर, बबलू प्रधान, सूरज धामा, शिवकुमार भाटी, आदेश, जनेश्वर, ओमपाल, डॉ. रामगोपाल, संजय, शोकिन्द्र, मनीष, संजय, मांगेराम, प्रवेन्द्र कुमार, सुमित, चेतन आदि ने क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत वाजपेई व थानाध्यक्ष सुनील कसाना को गुलदस्ता भेंट किया। मोनू कोहली ने बताया कि क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें कई स्थानों पर शानदार झांकियों का प्रदर्शन जुलूस निकालकर किया गया। त्यौहार के दौरान पुलिस विभाग का काफी सहयोग रहा। ककरौली पुलिस क्षेत्र में सतर्क बनी रही जिसके चलते शांति व सुरक्षा मजबूत बनी हुई है। पुलिस की शानदार कार्यशैली से ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई हैं

 

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16094 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − one =