Muzaffarnagar News: वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की गई ०५ मोटरसाईकिल व ०१ मोटरसाईकिल रेहडा बरामद
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के अभियोग का सफल अनावरण किया। जहां पुलिस ने २ शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार किये जिनके कब्जे से चोरी की गई ०५ मोटरसाईकिल व ०१ मोटरसाईकिल रेहडा बरामद किया।
जनपद में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नईमण्डी के कुशल नेतृत्व में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ०२ शातिर चोर अभियुक्तों को पचौण्डा रोड से नसीरपुर रोड की तरफ जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई ०५ मोटरसाईकिल व ०१ मोटरसाईकिल रेहडा बरामद किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम अपनी जरूरतों की पूर्ति करने के लिये जनपद में अलग-अलग स्थानों से मोटर साईकिल चोरी करते है एवं जरूरतमंद लोगों को सस्ते दामों पर बेचकर धन लाभ अर्जित करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त रोहित पुत्र मेघराज निवासी ग्राम रसूलपुर थाना चरथावल, असलम पुत्र जिन्दा निवासी मौहल्ला मरियमपुरा थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ०१ मोटर साईकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस रंग सिल्वर, ०१ मोटर साईकिल स्पलेन्डर रंग काला, ०१ मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस रंग काला, ०१ मोटर साईकिल स्पलेन्डर रंग काला, ०१ मोटर साईकिल हीरो एच०एफ० डिलक्स रंग काला, ०१ मोटर साईकिल रेहडा बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरी० बबलू सिहं वर्मा , उ०नि० अनिल कुमार, है०का० सुशील कुमार, रजनीश र्श्मा, इरफान अली, का. मनेन्द्र राणा, कुलदीप, रोहित कुमार, कैलाश कुमार, विनय भारती थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।