Muzaffarnagar News: शातिर वाहन चोर को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के आदेश के अनुक्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पर पंजीकृत मामले से सम्बन्धित एक शातिर के किस्म के वाहन चोर वंश पुत्र विक्की बाल्मिकी ग्राम महलका थाना फलावदा जनपद मेरठ को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त सातिर किस्म का वाहन चोर है। मुकदमा वादी मुकर्रम हसनैन जैदी पुत्र मौहम्मद कैसर जैदी नि० नया बाँस हनुमान चौक थाना कोतवाली नगर मु०नगर द्वारा थाना पर तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात चोर द्वारा सादात होस्टल के पास से स्कूटी न० यूपी १२ ए०एस० ३८३९ को चोरी कर ली गयी है
जिस पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत करते हुए वाहन चोरी के घटना के अनावरण के लिए उ०नि० विनोद कुमार अत्री को टीम के साथ नियुक्त किया गया गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की मदद से घटना का सफल अनावरण
करते हुए एक नफर अभियुक्त वंश उपरोक्त को चोरी की स्कूटी के साथ खालापार से मेरठ की तरफ जाने वाले रास्ते पर समय सुबह ७.०० बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त एक शातिर किस्म का वाहन चोर है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० विनोद अत्री, है०का० रणजीत, का० हेमराज, लक्ष्मीनारायण शामिल रहे।