Muzaffarnagar News: पुरबालियान के ग्रामीणों ने दिया धरना
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान के लगभग दो दर्जन से अधिक किसानो ने आज वाक्य के बैनर तले जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे धरना प्रदर्शन किया है यहां पहुंचे पुरबालियान के किसानों का आरोप है कि लगभग ३०-३५ वर्षों से चली आ रही चकबंदी के चलते वह खासे परेशान हो चुके हैं और अपनी जमीन पर सही ढंग से खेती-बाड़ी भी नहीं कर पा रहे हैं
यहां प्रशासनिक अधिकारियों को दिए ज्ञापन में जल्द से जल्द समस्या के समाधान की बात किसानों ने कही है। आज पुरबालियान के किसानो ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले पुरबालियान में चकबंदी कार्य को पूर्ण कराए जाने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया है। किसानो ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के गांव पुरबालियान में ३५ वर्षों से लगातार चकबंदी चली आ रही है जिस पर किसानों को उनकी जमीन का भी नहीं पता चल पा रहा है चकबंदी के कारण किसान काफी परेशान है।
सोमवार को वे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे है जहां पर उनके द्वारा धरना देते हुए कहा कि गांव में चकबंदी को पूर्ण कराया जाए जिससे कि उन्हें चकबंदी से छुटकारा मिल सके। गांव में चली आ रही चकबन्दी से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चकबंदी अधिकारी ने भारतीय किसान यूनियन के नेताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव पुरबालियान में चकबंदी को पूर्ण कर लिया जाएगा और गांव में जाँच पड़ताल करा मामले का भी निपटारा करा दिया जायेगा।।