Muzaffarnagar News: युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद की थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत सरवत फाटक पर राहगीरों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।
युवक की मौत से इलाके में जहां सनसनी फैल गई तो वहीं मौके पर सैकड़ो लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी ११२ डायल को भी दे दी जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया तो वही शव की शिनाख्त के भी प्रयास किया। जहां घण्टो बाद मृतक युवक की शिनाख्त हो गई
जिसके चलते मृतक के परिजनों में भी हड़कम्प मच गया और रोते बिलखते परिजन पुलिस थाने जा पहुंचे बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत सरवट फाटक के पास का बताया जा रहा है जहां सुबह सवेरे करीब १०ः१५ बजे के आसपास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एकाएक ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत से जहां इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं मौके पर सैकड़ो लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई
किसी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी ११२ डायल को भी दे दी जहां सूचना मिलते ही नई मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज उसकी शिनाख्त के प्रयास किया। घण्टो बाद मृतक पहचान मौहल्ला सरवट निवासी अभिषेक कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार उम्र ३० वर्ष के रूप में हुई
युवक की मौत से जहां उसके परिजनों में भी कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिजन थाना नई मंडी जा पहुंचे जहां पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को ढांढस बंधाया तो वही शव् का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।