Muzaffarnagar News:एस. डी. ग्लोबल स्कूल में वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एस. डी. ग्लोबल स्कूल में कोविड -१९ वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें १२ से १४ वर्ष के सभी बच्चो को वैक्सीन लगाई गई। एक बार फिर से आम नागरिकों के मन में कोरोना को लेकर चिंताए बढ़ी है। कोविड- सबसे हाल ही मे खोजे गये कोरोना वायरस के कारण होने वाला संक्रामक रोग है।
इन नए वायरस और बीमारी के बारे में दिसम्बर २०१९ में चीन के वुहान में इसके प्रकोप की शुरुआत होने से पहले जानकारी नहीं थी । बच्चों से लेकर व्यस्को तक में होने वाली चर्चाओ का केन्द्रविन्दू कोरोना वायरस है। लेकिन कम उम्र के बच्चो मे कोरोना बायरस एवं चिंता का विषय बन गया है।
ओमिक्रोन की लहर की शुरुआत मे ही विशेषज्ञ द्वारा संक्रमण के जोखिम में तीन गुना बढ़ोतरी देख रहे है। इसका मतलब है कि ये वेरिएंट लोगों की इस इम्यूनिटी को भी भेद जा रही है। इस महामारी को देखते हुए स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए जिनकी उम्र १२ से १४ वर्ष के अन्तर्गत आती है।
उनके लिए कोविड – वैक्सीनेसन कैम्प का आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत आस पास के सभी बच्चो ने अपना वैक्सीनेसन पूर्ण किया। इस कार्यक्रम के दोरान स्कूल के निदेशक डॉ सिद्दार्थ शर्मा व स्कूल की प्रधानाचार्या श्वेता वत्स भी स्कूल में उपस्थित रहे तथा स्कूल के सभी शिक्षिकगण का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

