Muzaffarnagar: कडाके की ठंड में ठिठुर रहे लोग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar) शरीर को सुन्न कर देने वाली ठंड से नागरिकों का बुरा हाल हो गया है। रविवार को दिनभर आकाश में बादल छाये रहे और सर्द हवाओं ने ठिठुरन और गलन पैदा किए रखी। हालाकि दोपहर बाद धूप जरूर निकली, लेकिन धूप में तपिश न होने से लोग गर्म कपडों में भी कांपते नजर आये। ठंड से बचाव को लोगों ने अलाव का सहारा लिया।
सवेरे से ही आसमान में बादल छाये रहे और बर्फीली हवाऐं चलने से ठिठुरन और गलन बनी रही। ठंड के हालात यह थे कि बिना गर्म कपडों और हैंड ग्लाउज के लोगों पर दुपहिया वाहनों की सवारी नही हुई। ठंड से बचाव को लोग अलाव के सहारे बैठे रहे, लेकिन अलाव से दूर जाने पर फिर से ठिठुरन बन जाती थी
जिससे लोगों को दुश्वारियां का सामना करना पडा। लेकिन दोपहर बाद धूप निकलने से लोग को थोड़ी राहत मिली।हवाओं अन्य दिनों के मुकाबले तेज थी और काफी ठंडी भी। ठंड के कोप को देखते हुए लोग घरों में छिपे रहे। शाम होते ही रेलव स्टेशन, रोडवेज, जिला अस्पताल आदि स्थानों पर रिक्शा एवं ठेला चालकों ने अलाव जलाकर ठंड से राहत महसूस की।

