Muzaffarnagar पुलिस को मिली सफल्ताः शातिर ठगो को फर्जी मार्कशीट, सनद व अन्य सामान सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा १० वीं व १२ वीं कक्षा की जाली मार्कशीट बनाने व नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ०२ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से जाली मार्कशीट, माईग्रेशन सर्टीफिकेट, सनद, विभिन्न यूनिवर्सिटी के ऑथराइजेशन लेटर, लेपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि बरामद।
Muzaffarnagar जनपद में शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा १० वीं व १२ वीं कक्षा की जाली मार्कशीट बनाने व नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ०२ अभियुक्तों को यूनिक प्लाजा रुडकी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से जाली मार्कशीट, माईग्रेशन सर्टीफिकेट, सनद, लेपटॉप, प्रिंटर आदि बरामद किये गये। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वादी श्री गुलनवाज निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के द्वारा नौकरी लगवाने का झांसा लेकर वादी से १८००० रुपये लेकर वादी को १० वीं की फर्जी मार्कशीट बनाकर देने के सम्बंध में थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी गयी। गठित टीम द्वारा दिनांक ०२ अभियुक्तों को यूनिक प्लाजा रुडकी रोड से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त मौ० हासिन पुत्र मौ० सलीम निवासी ७६७ उत्तरी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, शादाब पुत्र शफीक निवासी गली नंबर ५, म०न०-७६२ध्४० मौ०-रहमत नगर खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। फरार अभियुक्तगण अब्दुल रहीम पुत्र युसुफ निवासी ग्राम सोहजनी थाना भवन, शामली, राकेश कुमार ,शान्तिपुरम प्रयागराज ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनों अपने एक अन्य साथी अब्दुल रहीम उपरोक्त के साथ मिलकर गांव देहात के अनपढ लोगो को नौकरी का झांसा देकर २०-२५ हजार रुपये में हाईस्कूल की मार्कशीट व ३०-३५ हजार रुपये में इण्टर की मार्कशीट तथा नोएडा में नौकरी लगवाने की गारण्टी लेते है। इसमें हम लोगों के साथ में हमारा एक और साथी जिसका नाम राकेश कुमार जो शान्तिपुरम प्रयागराज में एजुकेशन के ऑफिस में बैठता है और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में हमारा सहयोग करता है।
अपराध करने का तरीकादृ अभियुक्तगण शातिर किस्म के शिक्षा माफिया है जो एक संगठित गिरोह बनाकर जाली शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने व नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों का आर्थिक शोषण करते है और गांव-देहात के अशिक्षित व बेरोजगार युवकों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर उन्हे इण्टरमीडिएट, हाईस्कूल के जाली शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रदान करते है और जिसके अवज में लोगों से प्रति व्यक्ति ३००००-४०००० हजार रुपये वसूल करते है। अभियुक्तगण के द्वारा एक योजनाबद्ध तरीके से गांव देहात के क्षेत्रों में घूम-घूम कर प्रचार-प्रसार किया जाता है कि नौंवी फेल १० वीं व ११ वीं फेल १२ वी करें व अशिक्षित लोग नौकरी पाये।
यह लोग अपने लोक लूभावने विज्ञापनों के आधार पर भोले भाले लोगो को अपने जाल में फंसा लेते और उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा देकर १० वी व १२ वीं की जाली मार्कशीट,सनद आदि ३००००-४०००० रुपये में प्रदान करते है व अधिक उम्र के व्यक्तियों को उम्र कम दर्शाकर जाली मार्कशीट व सनद तैयार करते है। अभियुक्तगण के द्वारा जालासाजी करके काफी बडे स्तर पर जाली शैक्षिक प्रमाण पत्र तैयार किये गये ,जिनके सम्बंध में गहना से जांच की जा रही है।
जिसके कब्जे से ०२ टीएफटी मय वीजीए केबल (कम्पनी डेल), ०२ सीपीयू इन्टेक्स, ०१ लैपटाप मय चार्जर (कम्पनी एचपी), ०१ की-बोर्ड प्रोडोट कम्पनी, ०२ यूपीएस इन्टेक्स व स्वीच ब्रॉन्ड के, ०१ एचपी प्रिन्टर, ०२ माउस व ०२ पावर केबल , ११ मार्कशीट, १३ माईग्रेशन सर्टीफिकेट, ०६ सनद/प्रमाण-पत्र, १३४ विजिटिंग कार्ड, ०२ एडमिशन ओपन कार्ड, कई सर्टीफिकेट, ०२ अदद मोबाईल वीवो व ओपो ब्रॉन्ड।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान, व.उ.नि. ज्ञानेंद्र सिरोही, उ.नि.देवा सिंह, है.कां. थाना कोतवाली नगर, व०उ०नि० ज्ञानेन्द्र सिरोही, उ.नि. देवा सिंह, है.का. शिवओम, का. जितेंद्र, कां. अशफाक थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस दवारा गिरफ्तार अभियुक्तों के आपारधिक इतिहास का जानकारी की जा रही है तथा फरारध्प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है।