Muzaffarnagar: मुस्लिम इलाकों में ईद को लेकर तैयारियां शुरू
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar ) मुस्लिम इलाकों में अब ईद की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। सोमवार की शाम सऊदी अरब में ईद का चांद नजर नहीं आने के कारण भारत में ११ अपै्रल को ईद उल फितर का पर्व मनाने के लिए मुस्लिमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बुधवार को चांद रात का इंतजार हो रहा है। वहीं बाजारों में कपड़े और जूते की दुकानों पर अब सर्वाधिक भीड़ उमड़ने लगी है।
आधी रात तक बाजार गुलजार हैं। दरअसल इस्लामिक कैलेंडर चांद के हिसाब से चलता है। इस्लामिक माह की २९ या ३० तारीख को चांद नजर आता है। रमजान का चांद २९ दिनों का था। कम मौके होते हैं, जब दो लगातार इस्लामिक माह में चांद २९ दिनों का ही हो। कई बार देश के दूसरे हिस्से में चांद दिख जाता है तो उसकी तस्दीक उलेमाओं के आधार पर दूसरे स्थानों पर हिलाल कमेटी के जिम्मेदारों से कर दी जाती है।
इसी आधार पर हिलाल कमेटी की घोषणा के अनुसार बिना चांद का दीदार किये भी कई बार देश में ईद मना ली जाती है। अब जबकि सऊदी में सोमवार का चांद नजर नहीं आने की पुष्टि हो गई तो भारत में ११ अपै्रल को ईद उल फितर का पर्व मनाने की तैयारी तेजी पकड़ने लगी हैं।
ईद से पहले बाजारों में रौनक बढ़ गई है। वहीं नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने ईद और नवरात्र को देखते हुए शहर के सभी ५५ वार्डों में साफ सफाई और पथ प्रकाश तथा पेयजल आदि सुविधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये हैं।

