Muzaffarnagar: पवित्र गंगा जल लेकर शिव भक्त कांवड़ियों का आगमन शुरू
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर शिव भक्त कांवड़ियों का आगमन शुरू हो गया है जिले में १५१ लीटर गंगा जल लेकर पहुंचे शिव भक्त कांवड़िये शहर के रुड़की रोड़ पर हरिद्वार से अपने कन्धों पर १५१ लीटर जल कांवर्ड लेकर पहुंचा शिव भक्त कांवड़ियों का जत्था १५१ लीटर गंगा जल की अनोखी कावड़ लेकर पहुंचा दिल्ली निवासी भोला आकाश।
६३ दिन में पूरी होगी कावड़ यात्रा, रोज कर रहा है ४ किलोमीटर की पैदल यात्रा २ अगस्त महाशिवरात्रि को करेगा जलाभिषेक करेगा। देशभर में प्रख्यात कावड़ मेला अब दूर नहीं है जिसे लेकर यूपी सरकार भी कावड़ मेले के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मंथन कर रही है इसी के बीच जनपद मुजफ्फरनगर के रुड़की रोड पर सरकार की व्यवस्थाओं से दूर एक अनोखा कावड़िया अपने कंधों पर १५१ लीटर गंगाजल लेकर पहुंचा।
हरिद्वार से १ जून को अपने कंधो पर गंगाजल उठाने वाला यह कावड़िया आकाश दिल्ली स्थित अपने गांव बुराड़ी मे २२० किलोमीटर की यात्रा करेगा और ६३ दिन रोजाना ४ किलोमीटर पैदल चलकर ये कावड़ यात्रा पूरी करेगा।
कवड़ियां आकाश आगामी २ अगस्त शिवरात्रि के दिन दिल्ली स्थित बुराड़ी अपने गांव में भगवान शिव शंकर पर गंगाजल चढ़ाएगा बता दें इस कावड़ यात्रा को पूरा कर रहे कावड़िया आकाश के साथ अन्य कावड़ियां भी इस कावड़ यात्रा में अपना सहयोग दे रहे हैं
इस दौरान इस अनोखे कावड़ियां को देखने के लिए राहगीरों की भी भारी भीड़ जुटी रही शिव भक्त कांवड़ियों ने जहां शहर आगमन पर ह््रदय स्थल शिव चौक की परिक्रमा की तो वहीं अपने गन्तव्य की और रवाना हुए।