Muzaffarnagar-समर स्पेशल ट्रेन, वेष्णो देवी जाने वालों को बड़ी राहत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar)। जनपद के रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने मुजफ्फरनगर से होकर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। आनंद विहार से शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर के बीच यह ट्रेन चलेगी।
२६ अप्रैल से २८ जून तक ट्रेन का संचालन प्रत्येक शुक्रवार को होगा। इस दौरान यह ट्रेन २० फेरे लगाएगी। मुजफ्फरनगर के अलावा इस ट्रेन के चलने से गाजियाबाद, मेरठ के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को यह अतिरिक्त ट्रेन मिलेगी, क्योंकि इन जिलों के यात्रियों के लिए मां वैष्णो देवी जाने के लिए अभी तक केवल एक मात्र ट्रेन शालीमार ही है। समर स्पेशल ट्रेन संख्या ०४०१७ हर शुक्रवार को रात ११.५५ बजे आनंद विहार से चलेगी। गाजियाबाद रात १२.४० बजे, मेरठ १.२२ बजे, मुजफ्फरनगर २.०८ बजे, सहारनपुर ३.३० बजे पहुंचेगी।
अंबाला, जालंधर, पठानकोट, जम्मूतवी होते हुए शनिवार दोपहर १२.४० बजे उधमपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या ०४०१८ शनिवार को ही दोपहर ३.५५ बजे चलेगी। मेरठ रात ३.१५ बजे आएगी तथा रविवार सुबह पांच बजे आनंद विहार पहुंचगी। इस ट्रेन के चलने से स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे अभी तक करीब ७० समर स्पेशल ट्रेन चला चुका है।