दिल से

Muzaffarnagar- 20 फीट ऊंचा गन्ना उगाकर जौला गांव के किसान ने लिखी नई इबारत

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जौला गांव के १८ साल के गन्ना किसान आसिफ की मेहनत मेरठ-करनाल हाईवे के किनारे सराय गांव के पास खेतों में लहलहा रही है। करीब २० फीट ऊंचे गन्ने के खेत को देखने के लिए खेती-किसानी में दिलचस्पी रखने वाले राहगीर रुकते हैं। एक बीघा खेत में करीब १२० क्विंटल गन्ने का उत्पादन लोगों को हैरत में डाल रहा है।

किसान फरमान के सबसे बड़े बेटे आसिफ ने १८ साल की उम्र में ही जैविक खेती में महारत हासिल कर नाम कमाया है। वह बताते हैं कि ३० बीघा जमीन पर खेती कर रहे हैं। वर्तमान में उनके पास गन्ने की ०२३९ प्रजाति खड़ी है। बजाज शुगर मिल भैसाना ने इस प्रजाति की बुआई कराई थी।

पिछले चार साल से खेती कर रहे आसिफ ने जैविक विधि अपनाई। पशुओं का गोबर खाद के रूप में प्रयोग किया। वर्तमान में फसल की ऊंचाई १२० फीट पहुंच गई है। रोजाना खेतों को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। किसान का कहना है कि अपने खेत में कड़ी मेहनत से फल जरूर मिलता है।

इस बार इन प्रजातियों की बुआई

आसिफ ने बताया कि वह इस बार १५०२३, १४२०१, ०११८ और १३२३५ की बुआई की तैयारी है। इसके लिए वह अपने खेतों को तैयार कर रहा है।

रोजाना करता है ६० पूली की छिलाई

किसान आसिफ का कहना है कि परिवार में पिता फरमान, माता रिजवाना, छोटे भाई नवाजिश, रिहान और फरार है। वह खुद शाम के समय खेत में गन्ने की कटाई के लिए जाता है और सुबह से दोपहर तक गन्ने की छिलाई का कार्य करता है। वह रोजाना ६० पूली की छिलाई करता है।

चीनी मिल ने किया सम्मानित
बेहतर गन्ना उत्पादन के लिए भैसाना चीनी मिल की ओर से आसिफ को ३१ हजार रुपये का पुरस्कार दिया जा चुका है। प्रोत्साहन से उसे खेती करने में और अधिक रूचि बढ़ी।

रासायनिक खादों से दूरी बनाए किसान
आसिफ का कहना है कि किसानों को रासायनिक खादों से दूरी बनानी होगी। वह खुद अपने खेत में पशुओं के गोबर का खाद इस्तेमाल करता है।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 16387 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 7 =