Muzaffarnagar: जिले के सभी कस्बों में गठित होंगी, व्यापारी सुरक्षा फोरम की इकाइया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar ) ं मुजफ्फरनगर व्यापारी सुरक्षा फोरम की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक कैंप कार्यालय भरतीय कॉलोनी में आयोजित की गईढ्ढ जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल उर्फ बिट्टू ने की तथा संचालन महामंत्री राजकुमार रहेजा ने किया बैठक में निर्णय लिया गया
कि नववर्ष पर एक फैमिली कार्यक्रम व्यापारी भाइयों के लिए आयोजित किया जाएगा तथा आगामी २६ जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर भारत माता चौक पर एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें सदस्यों व पदाधिकारीयो को उनके मनोनयन के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे
व्यापारियों ने ट्रैफिक कर्मियों द्वारा नगर में उत्पीड़न करने का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाकर कठोर कार्यवाही की मांग कीढ्ढ इसके साथ ही अजय गर्ग को नई मंडी प्रभारी बनाए जाने की घोषणा के साथ, घोषणा की गई कि जिले के सभी कस्बो में व्यापारी सुरक्षा फोरम की कमेटी या शीघ्र गठित की जाएगीढ्ढ इसके लिए कस्बो के व्यापारियों से सुझाव मांगे गए हैं
बैठक में जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू राजकुमार रहेजा, मनोज गुप्ता क्रोकरी वाले, प्रियांशु गोयल, रविंद्र तालियां, अमित धीमान, दीपक शर्मा, अरुण रस्तोगी, सागर अरोड़ा, हर्षित एडवोकेट, पुलकित, शुभम गर्ग, अरुण गर्ग, नितिन गर्ग, डॉ संजय अग्रवाल, हर्ष गर्ग, अखिल सिंघल, अजय शर्मा, राजपाल कश्यप, नितिन कुच्छल, विकास शर्मा नमन जैन, राकेश आकाश जैन, सचिन शर्मा, आदि सदस्यों ने भाग लिया।