Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar: स्वयं सहायता समूह को दिया स्वरोजगार में बढ़ोतरी का प्रशिक्षण

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद के विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के साथ गाजियाबाद जनपद की सवयंसेवी संस्था एहसास महिला समिति नें एक दिवसीय विशेष स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करते हुए मुजफ्फरनगर में चल रहे स्वयं सहायता समूहों की एक विशेष मीटिंग ली।

मीटिंग में एहसास संस्था नें स्वरोजगार को लेकर गाजियाबाद जनपद में चल रही अपनी परियोजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी देकर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तैयार हो रहे उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करनें, उनकी सुरक्षित एवं आकर्षित पैकिंग करनें, उत्पादों का उचित मूल्य तय करनें, उनकी ब्रांडिंग करनें के साथ-साथ उन उत्पादों की ऑफ लाईन तथा ऑन लाईन बिक्री करनें के टिप्स दिये।

प्रशिक्षण कार्यशाला में मुजफ्फरनगर के मुख्य विकास अधिकारी संदीप भाग्या तथा कौशल विकास विभाग के समस्त अधिकारियों नें भी शिरकत की। एहसास संस्था की संस्थापक अनुप्रीत कौर नें जानकारी दी कि उनकी संस्था गाजियाबाद जनपद में परिणीता परियोजना के तहत विशेषकर महिला उद्यमियों को उनके स्वरोजगार बढानें में सहयोग कर रही है

जिसके बहुपक्षीय सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे है। अनुप्रीत कौर के अनुसार परिणीता परियोजना की शुरूआत उत्तर प्रदेश के कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल नें ही की थी तथा उन्ही के निर्देश पर इस परिणीता योजना का मुजफ्फरनगर जनपद में भी प्रचार प्रसार किया गया। एहसास संस्था की परिणीता परियोजना की इंचार्ज सृष्टी अरोङा नें बताया कि इस योजना के अंतर्गत हमारे द्वारा गाजियाबाद जनपद की महिलाओं को छोटे-छोटे मेलों के माध्यम से उनके स्वयं के हाथों तैयार किये गये उत्पादों की बिक्री के अवसर दिये जा रहे है

जिसके चलते उन महिला उद्यमियों की अच्छी बिक्री होनें के साथ-साथ उनके आत्म-विश्वास में निरंतर वृद्धि हो रही है तथा वह महिलाएं अपनें परिवार के लिए व अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बन रही हैं। टीम की वरिष्ठ सदस्या गीतांजलि खन्ना ने बताया कि टीम परिणीता मुजफ्फरनगर की स्वावलंबी महिलाओं की भी परिणीता योजना के साथ सबद्ध करके उनके रोजगार को बढानें का कार्य करेगी

यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रखेगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर नें टीम परिणीता का स्वागत करते हुए गाजियाबाद जनपद से मुजफ्फरनगर आकर निस्वार्थ भाव से स्वयं सहायता समूहों के उत्थान के लिए कार्य करनें के लिए आभार व्यक्त करते हुए एहसास संस्था के अंतर्गत गठित टीम परिणीता के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी

मुजफ्फरनगर जनपद में अपना भरपूर सहयोग देनें का भरोसा दिलाया। इस कार्यक्रम को सफल बनानें में अनुप्रीत कौर, सृष्टि गौङ, गीतांजली खन्ना, रूची विज, बिन्दु आत्रे, तनुप्रिया, नेहा ढींगरा, गुन्जीत कौर, जसमीत सिंह एवं पुनीत बतरा का विशेष योगदान रहा

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14057 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =