उत्तर प्रदेश

Muzaffarnagar: तीन तलाक, मामा के लड़के शाहरूम के साथ जबरन हलाला, फिर निकाल दिया घर से

Muzaffarnagar    महिला के साथ हलाला का मामला, जो कि तीन तलाक के बाद हो रहा है, न केवल एक व्यक्ति की दुखभरी कहानी है, बल्कि यह एक सामाजिक समस्या का भी परिचायक है जो हमारे समाज में गहरी गर्दनाओं की रूपरेखा खींच रही है। हलाला का तंत्र, जिसमें पुरुष अपनी पत्नी को दोबारा पाने के लिए उसे किसी और मर्द से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है, महिलाओं की स्वतंत्रता और सम्मान के खिलाफ है।

 बुधवार को एक महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आलाधिकारियों को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि एक साल पहले उसके पति वसीम ने कुवैत से फोन पर उसे तीन तलाक देकर खुद से जुदा कर दिया था. पीड़ित अपने मायके रह रही थी. पीड़ित महिला का आरोप है कि तीन महीने पहले विदेश से आने के बाद उसके पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने मामा के लड़के शाहरूम के साथ उसका जबरन हलाला भी कराया था. बावजूद इसके पीड़िता को उसके ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया.

पीड़ित महिला का निकाह 15 वर्ष पूर्व चरथावल थाना क्षेत्र के पावटी गांव निवासी वसीम पुत्र नसीम के साथ हुआ था. पीड़ित महिला के तीन बच्चे भी हैं. मामूली बात को लेकर एक साल पूर्व कुवैत से उसके पति ने फोन कर पीड़िता को तीन तलाक दे दिया था. पति के विदेश से आने पर पीड़ित महिला का उसके ससुरालयों द्वारा जबरन हलाला भी कराया गया था. इस सबसे परेशान होकर महिला ने अपने पति और ससुरालियों की शिकायत अब आलाधिकारियों से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित महिला का आरोप है कि ‘मेरे पति विदेश में गए हुए थे. मेरी शादी को 15 साल हो गए हैं. मेरी शादी वसीम से पावटी गांव में हुई थी. फिर पति विदेश चले गए. वहां से उन्होंने फोन पर ही तलाक  दिया. तलाक देने के बाद फिर वे घर आ गए. फिर मुझे वह कहने लगे कि हलाला कर जब मैं तुझे रखूंगा, जबरदस्ती हलाल करवाया. सबने मिलके जबरदस्ती शाहरुख से हलाला करवाया.

मैने हलाला भी कर लिया कि अपने बच्चों में ही रह लूंगी. मैं गैर मर्द के पास गई, फिर भी उन्होंने कुछ भी ना समझा. कहने लगे मैं काम पर जा रहा हूं. फिर तुम्हें मैं लेने के लिए आऊंगा. फिर मैंने फोन किया तो वह कहने लगे मैं नहीं आ रहा और मुझे फोन मत किया करो. तुम्हारा कोई मतलब नहीं है. अब मैंने दूसरी शादी कर ली है. अब में दूसरी को ही रखूंगा.’ पीड़िता ने कहा, ‘मैं घर चाहती हूं और अपने बच्चों में रहना चाहती हूं. मेरे तीन बच्चे हैं दो लड़के और एक लड़की. एक लड़का और एक लड़की तो अपनी दादी के पास है, एक लड़का मेरे पास भाग आया. मुझे बहुत नफरत आती है. मैं कार्रवाई चाहती हूं.’

वहीं, सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया ‘सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमे गांव कुटेसरा थाना चरथावल के रहने वाली एक महिला के द्वारा एक आरोप लगाया जा रहा है कि 15 वर्ष पूर्व गांव पावटी के एक व्यक्ति से उसकी शादी हुई थी. वह विदेश में रह रहा था. विदेश में रहते वक्त ही उसने फोन पर इस महिला को तीन तलाक दे दिया और अपने ही रिश्तेदारों से हलाला भी कराया तथा दूसरी शादी भी कर ली. इस वीडियो पर तत्काल संज्ञा ले लिया गया है. चरथावल पुलिस के द्वारा महिला से भी वार्ता की जा रही है. शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा .

इस मामले में, महिला ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई है, जिससे उन्होंने समाज के सामने एक बड़ी समस्या को उठाने का साहस दिखाया है। इस मामले के पीड़िता के आरोपों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है, जो की एक बड़ी कदम है समाज में इस प्रकार की अन्यायिक प्रथाओं के खिलाफ लड़ाई में।

इस मामले से साफ होता है कि इस समाज में महिलाओं की स्थिति कितनी कमजोर है। धार्मिक और सामाजिक प्रथाओं के नाम पर महिलाओं के साथ यहां अन्याय हो रहा है। इस मामले को सुलझाने में हर एक स्तर पर कठिनाई है, परंतु इसे सुलझाना भी हम सभी का कर्तव्य है।

इस मामले को देखते हुए हमें यह सोचने पर मजबूर किया जाता है कि क्या हमारे समाज में औरतों को उनके अधिकार और सम्मान के लिए संघर्ष करने का पूरा हक़ नहीं है? क्या हमें इसे बदलने के लिए नहीं करना चाहिए? इस मामले के माध्यम से हमें यह सिखने को मिलता है कि हमें समाज में महिलाओं के अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।

मुजफ्फरनगर में चरथावल क्षेत्र के गांव पावटी में एक साल पहले शौहर ने बीवी को तीन तलाक दे दिया था। पति की धमकी के बाद पत्नी ने मायके में जाकर इद्दत की !! आरोप है कि करीब 10 महीने पूर्व पति ने विदेश से वापस लौटकर रिश्तेदार से हलाला कराने के बाद पत्नी के साथ दोबारा से साथ रखने का भरोसा दिया। इसके बावजूद पति ने धोखा देकर दूसरी महिला से निकाह कर लिया !! बुधवार को पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है। पीड़िता के अधिवक्ता आस मोहम्मद ने बताया कि करीब 15 वर्ष पूर्व कुटेसरा निवासी महिला का निकाह गांव पावटी में युवक से हुआ था। दंपती के तीन बच्चे हैं !! आरोप है कि पति ने एक साल पहले पत्नी को तलाक दे दिया था। तलाक के बाद पत्नी को भरोसा दिया कि वह रिश्तेदार से हलाला कर ले, उसके बाद वह रख लेगा। पत्नी ने दबाव में दूसरे युवक से हलाला किया और उसकी दोबारा इद्दत की। लेकिन पति ने इसी बीच दूसरी महिला से निकाह कर लिया !

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16134 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =