Muzaffarnagar: श्री हनुमान ध्वज का विधि विधान से पूजन, दीपक मित्तल श्री रामलीला मंचन के यजमान
Muzaffarnagar श्री रामलीला सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर द्वारा दोपहर 2:00 बजे श्री रामलीला मंचन स्थल टाउन हॉल मुजफ्फरनगर में श्री हनुमान ध्वज का विधि विधान से पूजन पंडित भुवनेश कपिल जी द्वारा कराया गया
इसमें मुख्य यजमान के रूप में कार्यकारी अध्यक्ष दीपक मित्तल एवं मंत्री सतीश गर्ग ठेकेदार तथा श्री साधुराम गर्ग एडवोकेट मुख्य संरक्षक निर्देशक रहे.ध्वजवाहक के रूप में हनुमान जी का अभिनय करने वाले श्री प्रफुल्ल शर्मा ध्वज लेकर चले. इसके अलावा रामचरितमानस का पाठ रविंद्र गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया
कार्यक्रम मेंअजय गर्ग सहायक मुख्य निदेशकन ,जगन रोहिल्ला निखिल मित्तल अवनीश गर्ग नरेश संगल शोभित गुप्ता कमलकांत शर्मा अतुल गर्ग नंदकिशोर नंदू अरविंद दीक्षित अनमोल मित्तल ब्रज कुअर शुभम भारद्वाज संदीप जैन रजत गुप्ता सुशील शर्मा सुरेश पांडे शिवकुमार आदि सैकड़ो सभा से जुड़े पदाधिकारी एवं कलाकार उपस्थित थे