वैश्विक

Ram Mandir बनाने से कोई राम नहीं बनता, बीजेपी की हार सुनिश्चित-Sanjay Raut

शिवसेना (UBT) सांसद Sanjay Raut ने कहा है कि Ram Mandir बनाने से कोई राम नहीं बनता, अयोध्या में राम का मंदिर जनता बना रही है. बीजेपी के कामों की जो दशा और दिशा है वे रावण लीला की तरफ जाता है. रावण जिस प्रकार से अपने राज्य में लोगों पर अत्याचार कर रहा था आज वही अत्याचार सरकार……इससे पहले राउत ने बीजेपी के द्वारा राहुल गांधी को लेकर जारी पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि रावण एक विकृति है, जो सबसे ज्यादा बीजेपी में है.

बीजेपी नरेंद्र मोदी और अमित शाह को राहुल गांधी से डर लगने लगा है. यह 2024 के चुनाव में बीजेपी की हार सुनिश्चित करता है. राम और रावण का युद्ध इसी देश में हुआ था, रावण एक विकृति है जो सबसे ज्यादा बीजेपी में ही है.

 

अयोध्या में Ram Mandir  का लगभग 70 फीसदी से ज्यादा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जनवरी 2024 के पहले हफ्ते तक दूसरे तल का निर्माण कार्य संपन्न हो जायेगा. पिछले दिनों राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल का बयान राम मंदिर को लेकर आया था. उन्होंने कहा था कि अगर आपने राम मंदिर बना दिया तो आप राम नहीं बन गए, राम तो वही है जो राम के रास्ते पर चले.

यह कहने से कि आप सनातन धर्म के ख़िलाफ हैं इससे भी आप सनातनी नहीं बन जाते हैं. आगे सिब्बल ने कहा कि आप सिर्फ एक गुण सनातनी के बता दीजिए… सनातनी हिंसा, भेदभाव की बात नहीं करता. ये खुद ही सनातन नहीं है और जो खुद सनातनी नहीं है वे सनातन धर्म की रक्षा कैसे करेगा? असली सनातनी गांधी जी थे जो सच्चाई के आधार पर चलते थे न कि सूट-बूट और कॉर्बेट पार्क जाते थे… सनातन धर्म के लोग इमारतें नहीं गिराते हैं…

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14057 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + fourteen =