Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar पालिका प्रशासन सोया कुम्भकर्णी नींद: शहर में लगे हर तरफ कूड़े के ढेर दे रहे बीमारी को बढ़ावा  

Muzaffarnagar  में बीते माह नगर विकास मंत्री के आगमन पर जहां शहर की सफाई व्यवस्था चाक चौबन्द देखी गई वहीँ मंत्री के जाने के बाद कुछ ही दिनों में नगर पालिका परिषद अपनी पुरानी चाल में आ गई और सो रही है आँखें मूंदे जबकि शहर के हर चौक चोराहे से लेकर गली मुहल्लों में फैले कूड़े के ढेरों ने जहां आवारा पशुं मुँह मार रहे है

वहीं इन कूड़े के ढेरों से विभिन्न तरह की बीमारी फैलने का भी खतरा बनता जा रहा है लेकिन पालिका प्रशासन पर कोई असर देखने को नही मिल रहा है’। बता दे अभी बीते माह नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना का जनपद में दौरा हुआ था जिसपर पूरे नगर क्षेत्र में जहां सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई थी वहीं सड़कों पर कली आदि भी डलवाई गई थी । लेकिन नगर पालिका प्रशासन की शहर की साफ सफाई की पॉल प्रभारी मंत्री के सामने भी खुल गई थी

 उसमे प्रभारी मंत्री ने सांसद , विधायक से लेकर नगरपालिकाध्यक्ष से अपनी नाराजगी भी व्यक्त करा भविष्य में नगर की मुख्य समस्या जल निकासी के साथ ही साफ सफाई कराए जाने की दिशा निर्देश दिए थे। लेकिन जैसे जैसे दिन बीते ठीक उसी तरह नगर पालिका प्रशासन और नेतागण अपने अपने कामो में लग गए ।

यहां मंत्री और सांसद की बात करें तो किसी ने भी जनता के बीच या चाक चौराहों पर एक बार भी नही देखा की शहर में आखिर क्या हो रहा है नेता जी तो अब लग गए प्रचार प्रसार में । लेकिन जिसका मुख्य दायत्व बैठता है वह है नगर पालिका टीम जो अपनी आँखे मूंदे बैठी है जिन्हें शहर की सफाई व्यवस्था शायद दिखाई नही देती है

शहर के ईद गाह रोड , रुड़की रोड , जानसठ रोड प्रेम विहार के सामने कूकड़ा मंडी बालाजी चौक से आगे मुख्य सड़कों पर जहां कूड़े के ढेर लगे हुए है जिनमे आवारा पशुओं के साथ ही गौवंश तक लोट लगा रहे है ।

इस तरह मुख्य सड़कों पर फैले कूड़ों से जहां हर समय ऐक्सिडेंट होने की समस्या बनी रहती है वहीँ विभन्न तरह की बीमारी फैलने की भी आशंका से इंकार नही किया जा सकता है । अब देखना होगा की क्या जिले के आलाधिकारी इस तरफ भी ध्यान देंगें ।।।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15020 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =