बुढ़ाना: अनियंत्रित ट्रक अस्थाई दुकान में घुसा, एक मौत
बुढ़ाना। आज रविवार को दिन निकलने से पहले ही अर्धरात्रि में किसी समय एक ट्रक चालक ने नींद की झपकी आने पर अनियंत्रित हुए ट्रक को सड़क किनारे स्थित जूतों की एक अस्थाई दुकान में घुसाते हुए दुकान में सो रहे युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया जबकि उसका छोटा भाई और एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक व दोनों घायल बुढ़ाना के बताए गए हैं। घटना की सूचना जैसे ही आज रविवार की सुबह परिजनों को मिली तो परिजनों में जबरदस्त कोहराम मच गया। समाचार लिखे जाने तक शव बुढ़ाना नहीं आ आया था
जबकि घायल दोनों बच्चों का इलाज महाराष्ट्र के किसी हास्पिटल में चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना के चंधेडी रोड मुनव्वरनगर निवासी मेहताब व उसके छोटे भाई मुशाहिद पुत्रगण उमरदीन सिद्दीकी (कुरथल) ने महाराष्ट्र प्रदेश के जनपद अहमदनगर में सड़क के किनारे किसी जगह पर टैंट लगाकर जूतों की अस्थाई दुकान कर रखी है।
आज रविवार को दिन निकलने से पहले ही एक ट्रक चालक ने नींद की झपकी लगने पर ट्रक को दुकान में घुसा दिया। जिसमें दुकान में सो रहे मेहताब के उपर ट्रक का पहिया चढ गया।
जिसमें महताब ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया जबकि उसका छोटा भाई मुशाहिद और जावेद पुत्र इरफान निवासी चंधेडी रोड मुनव्वरनगर बुढ़ाना ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गये।
दुकान में रखे लगभग ५० हजार रुपए की कीमत के जूते भी ट्रक से कुचलकर नष्ट हो गये। इधर जैसे ही आज रविवार की अल सुबह मृतक महताब के परिजनों को घटना की खबर मिली तो परिवार में जबरदस्त कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि मृतक मेहताब सिद्दीकी की अभी पिछले दिनों लोकडाउन में ही शादी हुई थी। समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव बुढ़ाना नहीं आ पाया था।
मृतक बहुत ही गरीब परिवार से बताया गया है जो कि महाराष्ट्र में फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उधर जानकारी मिली है कि मृतक मेहताब का शव मंगलवार की सुबह तक ही आने की उम्मीद है।