Pakistan: कराची में जापानी नागरिकों को निशाना बनाकर हमला
Pakistan: कराची में जापानी नागरिकों को निशाना बनाकर हमला किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, वाहन में सात लोग सवार थे. इसमें पांच लोग जापानी नागरिक थे. ये हमला कराची के मनसेहरा कॉलोनी में हुआ है. हमले में जापानी नागरिकों को चोट आयी है. मगर, गाड़ी का चालक और उनका एक सुरक्षाकर्मी मारा गया है. हमले के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है.
हमले के बारे में जानकारी देते हुए कराची पुलिस ने बताया कि आतंकियों के द्वारा जापानी नागरिकों को निशाना बनाकर हमला किया गया था. हालांकि, विदेशी नागरिकों को कोई नुकासान नहीं हुआ है. उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. इस आत्मघाती हमले में दो लोगों की मौत हुआ है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी को ढेर कर दिया गया है.
पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों में विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर कई हमले किये गए हैं. हाल में ही, एक दूसरे आत्मघाती हमले में पांच चीनी इंडीनियर्स की मौत हो गयी थी. दावा किया जा रहा है कि ये हमला बलोच आतंकी के द्वारा चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया था.