जामिया अल हिदाया जामिया नगर नगला राई में पौधरोपन कार्यक्रम
चरथावल। हिदाया एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में जामिया अल हिदाया जामिया नगर नगला राई में पौधरोपन कार्यक्रम हुआ जिसमे दारुल उलूम देवबन्द के उलेमा और दूसरे अन्य सम्मानित लोगों की मौजूदगी में वृक्ष लगाए गए
इस अवसर पर जमीयत उलेमा के जिलासचिव व जामिया अल हिदाया के प्रबन्धक मौलाना मूसा कासमी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए और साफ हवा पानी लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगने चाहिए
हरा भरा माहौल स्वस्थ जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है,उन्होंने कहा साफ सफाई ,हवा पानी की शुद्धता हर इंसान के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इंसान के जिन्दा रहने के लिए आक्सीजन,पानी, सफाई तीनो बहुत जरूरी हैं, आक्सीजन लेने के लिए हर इंसान को कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए।
दारुल उलूम देवबन्द के उस्ताद कारी इकरार बिजनौरी ने कहा कि पेड़ लगाना इसलाम की रोशनी में भी बहुत महत्त्वपूर्ण और सवाब का काम है,पेड़ों से इंसान ही नही पशु,पक्षी और फसलों को भी आक्सीजन मिलता है दारुल उलूम ऑनलाइन के टीचर मौलाना जुबैर कासमी ने कहा कि हमारा देश बहुत खूब सूरत है,जहाँ हर तरह के लोग आबाद है
हम सभी को मिलकर देश की तरक्की, खुशहाली, और सलामती के लिए कोशिश करनी चाहिए, देश स्वस्थ रहेगा तो हम खुश हाल बनेंगे।
मौलाना अहसान कासमी ने कहा कि पेड़ पौधे लगाना नेक काम है
जिससे समाज स्वस्थ रहता है,हमारे आसपास हराभरा और खुशहाल माहौल बना रहता है,इस मुहिम को ताकत मिलना जरूरी है।इस अवसर पर मौलाना मूसा कासमी,मौलाना नफीस अहमद,मौलाना जुबैर अहमद कासमी,कारी इकरार बिजनौरी,कारी शुऐब आलम, मौलाना जुनैद हाशमी,कारी शाहनवाज आदि उपस्थित रहे।