प्रधानमंत्री मोदी, शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह ने मिलकर विधायकों को खरीदा- Rahul Gandhi
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने विदिशा में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि आप लिखकर रख लो मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को 145 से 150 सीटें देने जा रही है. आज से 5 साल पहले आपने कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनने का काम किया था और फिर प्रधानमंत्री मोदी, शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह ने मिलकर विधायकों को खरीदा…इसके बाद मध्य प्रदेश की चुनी हुई सरकार की चोरी हो गई. बीजेपी के नेताओं ने सौदा करके जो आपका निर्णय था उसको कुचलने का काम किया है.
#WATCH | Madhya Pradesh Elections | In Vidisha, Congress MP Rahul Gandhi says, “…Five years back, all of you elected Congress party to the government. You did not elect BJP but Congress party. After that, BJP leaders, Narendra Modi, Shivraj Singh Chouhan and Amit Shah,… pic.twitter.com/7kExqFS3RV
— ANI (@ANI) November 14, 2023
Rahul Gandhi ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने आपके निर्णय और दिल की आवाज को कुचलने का काम किया था. प्रदेश के किसानों, युवाओं, छोटे व्यापारियों के साथ धोखा किया. बीजेपी ने कहा था कि कांग्रेस ये नहीं कर पाएगी लेकिन हमने पिछली बार किसानों का कर्ज माफ किया था.
Rahul Gandhi ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हम बीजेपी से लड़ते हैं. कर्नाटक में हमने उन्हें भगाया. हिमाचल प्रदेश में हमने उन्हें भगाया.. लेकिन नफरत से नहीं…हम ‘नफरत के बाजार’ में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलते हैं. उन्होंने कहा कि हम अहिंसा के सिपाही हैं, हिंसा नहीं करते हैं. हमने उन्हें प्यार से भगाया. हमने उनसे कहा कि यहां उनकी जगह नहीं है, आपने कर्नाटक को लूटा…