Religious

Property Sale Astro Remedy: अगर आपकी कोई प्रॉपर्टी नहीं बिक रही है तो करें ये उपाय

🚩‘ओम चैतन्य वास्तुपुरुषाय नम:’

🚩‘ओम चैतन्य सथलपुरुषाय नम:’

सुबह ६ बजे रात को पूजा किया हुआ सारा सामान कपड़े सहित बांधकर पोटली बना, सफेद कागज में लपेट किसी कूड़े के ढेर के ऊपर रख आएं. रास्ते में किसी से आते-जाते बात नहीं करनी है. ४० दिन में आपका काम हो जाएगा.

⚛️दूसरा उपाय-

बाजार से ८६ साबुत बादाम (छिलके सहित) ले आइए. सुबह नहा-धोकर, बिना कुछ खाए, दो बादाम लेकर मंदिर जाइए. दोनों बादाम मंदिर में शिवलिंग या शिवजी के आगे रख दीजिए. हाथ जोड़कर भगवान से प्रॉपर्टी को बेचने की प्रार्थना कीजिए और उन दो बादामों में से एक बादाम वापस ले आइए.

उस बादाम को लाकर घर में कहीं अलग रख दीजिए. ऐसा आपको ४३ दिन तक लगातार करना है. रोज दो बादाम ले जाकर एक वापस लाना है. ४३ दिन के बाद जो बादाम आपने घर में इकट्ठा किए हैं उन्हें जल-प्रवाह (बहते जल, नदी आदि में) कर दें.

Religious Desk

हमारे धार्मिक सामग्री संपादक धर्म, ज्योतिष और वास्तु के गूढ़ रहस्यों को सरल और स्पष्ट भाषा में जनमानस तक पहुँचाने का कार्य करते हैं। वे धार्मिक ग्रंथों, आध्यात्मिक सिद्धांतों और पारंपरिक मान्यताओं पर आधारित लेखन में विशेषज्ञता रखते हैं। उनका उद्देश्य समाज में सकारात्मकता फैलाना और लोगों को आध्यात्मिकता के प्रति जागरूक करना है। वे पाठकों को धर्म के विविध पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं, ताकि सभी लोग अपने जीवन में मूल्य और आस्था का समावेश कर सकें।

Religious Desk has 274 posts and counting. See all posts by Religious Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + thirteen =