Property Sale Astro Remedy: अगर आपकी कोई प्रॉपर्टी नहीं बिक रही है तो करें ये उपाय
🚩‘ओम चैतन्य वास्तुपुरुषाय नम:’
🚩‘ओम चैतन्य सथलपुरुषाय नम:’
सुबह ६ बजे रात को पूजा किया हुआ सारा सामान कपड़े सहित बांधकर पोटली बना, सफेद कागज में लपेट किसी कूड़े के ढेर के ऊपर रख आएं. रास्ते में किसी से आते-जाते बात नहीं करनी है. ४० दिन में आपका काम हो जाएगा.
⚛️दूसरा उपाय-
बाजार से ८६ साबुत बादाम (छिलके सहित) ले आइए. सुबह नहा-धोकर, बिना कुछ खाए, दो बादाम लेकर मंदिर जाइए. दोनों बादाम मंदिर में शिवलिंग या शिवजी के आगे रख दीजिए. हाथ जोड़कर भगवान से प्रॉपर्टी को बेचने की प्रार्थना कीजिए और उन दो बादामों में से एक बादाम वापस ले आइए.
उस बादाम को लाकर घर में कहीं अलग रख दीजिए. ऐसा आपको ४३ दिन तक लगातार करना है. रोज दो बादाम ले जाकर एक वापस लाना है. ४३ दिन के बाद जो बादाम आपने घर में इकट्ठा किए हैं उन्हें जल-प्रवाह (बहते जल, नदी आदि में) कर दें.