71 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी- एनसीपी नेता समेत तीन हिरासत में
पुणे पुलिस ने मंगलवार रात को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अनिल भोसले समेत तीन लोगों को बैंक धोखाधड़ी के मामले में हिरासत में लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक में 71.78 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में की है।
अनिल भोसले इस बैंक के निदेशक भी हैं। उनके अलावा बैंक के सीईओ तन्हाजी पड़वल और बैंक के मुख्य लेखाकार शैलेष भोसले को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
71 crore misappropriation in Cooperative Bank of Pune
Mumbai Ta January 10, 2020, Friday
Shivajirao Bhonsle Co Pune of Pune Three people, including legislator (Legislative Council) Anil Bhosle, were booked into the Shivajinagar Police Station in Pune a… https://t.co/eTP8kxq58J pic.twitter.com/sL9aHf5EG9
— The Holly Bolly News (@TheHollyBollyN1) January 11, 2020
इस साल जनवरी की शुरुआत में पुणे पुलिस ने भोसले, उनकी पत्नी और निदेशक बोर्ड समेत करीब 15 अन्य लोगों के खिलाफ कथित जालसाजी, हेराफेरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।
