latest news

Regional News: आस-पास से

क्रय केंद्रो पर गेंहू की खरीद शुरू, पहले दिन २१ क्विंटल खरीद 
खतौली। (Regional News)क्रय केंद्रो पर गेंहू की खरीद शुरू हो गई है। पहले दिन खाद्य विभाग के दो क्रय केंद्रो पर २१ क्विंटल गेंहू की खरीद की गई।
मंडी सचिव नितीश मलिक ने बताया कि क्षेत्र में १२ गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें खाद्य विभाग के खतौली मंडी में दो क्रय केंद्र, पीसीएफ के सिखरेड़ा, कासिमपुर खोला, भुम्मा, सालारपुर, संभलहेड़ा, हुसैनपुर, रामराज, नावला में क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा पीसीयू के गांव बड़सू, घासीपुरा में क्रय केंद्र हैं। भारतीय खाद्य निगम का क्रय केंद्र नवीन मंडी में स्थापित किया गया है। सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रानिक कांटे, पंखे, झरना और पॉवर डस्टर मशीन भेज दी गई है।
क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मनोज गौतम ने बताया कि खाद्य विभाग के क्रय केंद्र प्रथम पर १२०० मीट्रिक टन, द्वितीय केंद्र पर ८०० मीट्रिक टन गेहूं का लक्ष्य रखा गया है। क्षेत्र के गांवों में जाकर ६४ किसानों के रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं। प्रथम दिन सोमवार को विभाग के दोनों केंद्रों पर २१ कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। गेहूं का सरकारी मूल्य २२७५ रुपये रखा गया है। इसके अलावा किसानों को २० रुपये मजदूरी के वापस किए जाएंगे। किसान को २२९० रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। वहीं एफसीआई के क्रय केंद्र प्रभारी अनीस पाठक ने बताया कि क्रय केंद्र को २०० मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है। 
पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद
मुजफ्फरनगर।(Regional News)। श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा के दृष्टिगत जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। अर्थात शोभायात्रा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। पालिका प्रशासन द्वारा मार्ग मे साफ-सफाई व्यवस्था, कली का छिडकाव एवं पथ  प्रकाश व्यवस्था आदि विभिन्न समुचित व्यवस्थाए पूर्व मे पूर्ण कर ली गई थी। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशो के चलते प्रशासन द्वारा शोभायात्रा की सफलता हेतु उक्त सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई। उत्तर भारत की इस प्रसिद्ध शोभायात्रा को लेकर लोगों के बीच अच्छा-खासा उत्साह बना रहता है। शोभायात्रा मे दिल्ली, पंजाब, राजस्िान, मध्य प्रदेश आदि अनेक स्थानो से कलाकार मुजफ्फरनगर पहुंंचे। 
हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Regional News)अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। 
  जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशु पुत्र संजीव अपने चचेरे भाई सुमित के साथ बाईक द्वारा जानसठ रोड पर किसी काम से गया हुआ था। कि सहावली पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर युवक वीशू घायल हो गया। जिसे कुछ लोगो द्वारा उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। एक अन्य सडक हादसे के तहत बुढाना के विज्ञाना निवासी साजिद पुत्र मीरहसन अपनी पत्नि आबिदा के साथ शाहपुर से लौटते वक्त सरिये से लदी ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे कुछ ग्रामीणो द्वारा उपचार के लिए निजी चिकितसक के यहां भिजवाया। 
जहरीले पदार्थ का सेवन किया
मुजफ्फरनगर।(Regional News) अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने उकत युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। 
  सूत्रो के अनुसार गांव वहलना निवासी सुमित नामक एक युवक ने आज सुबह घर मे हुई आपसी कहासुनी से क्षुब्ध होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने उक्त युवक को पडौसियो की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। 

 

नागरिक जाम से हलकान
छपार।(Regional News) नेशनल हाईवे पर छपार टोल प्लाजा पर दिनभर जाम लगा रहा। जाम में फसें राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पडा। वाहन स्वामियों ने टोलकर्मियों पर टोल वसूलने में देरी करने का आरोप लगाया। इस दौरान वाहन चालकों व टोलकर्मियों में कहासुनी भी हुई।
उत्तराखंड से घूमकर दिल्ली गाजियाबाद लौट रहे वाहनों की हाईवे पर भारी भीड रही। जिसके चलते छपार टोल प्लाजा पर दिनभर जाम लगा रहा। टोल प्लाजा से बरला तक हाईवे पर जाम लग गया। जाम में फसें वाहन स्वामियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पडा। हाईवे पर लगें जाम के कारण बाइक सवारों को भी कठिनाई झेलनी पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घन्टों की मशक्कत के बाद ही कुछ देर के लिए जाम खुल सका

 

 

विश्व पृथ्वी दिवस मनाया
मुजफ्फरनगर। (Regional News)मदर्स प्राइड स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस मौके स्कूल विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमे कोलाज मेकिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं से बच्चों ने धरती बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया। बच्चों को पृथ्वी दिवस मनाने के कारण को बताया।बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसे बच्चों ने भरपूर इंजॉय किया।
स्कूल के डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने बच्चों को बताया कि आज जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंता होना स्वाभाविक है। उन्होंने बताया कि २२ अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाता है।
शिक्षिकाओं ने बच्चों को प्रकृति संरक्षण और पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक पौधा रोपित करने और पॉलिथीन का प्रयोग न करने का संकल्प भी लिया।

 

बाइक सवारों को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर
चरथावल। (Regional News)बाइक सवार दो युवक हुए गंभीर घायल हुए बताया जाता हैकि उक्त दोनों युवक सीसीटीवी कैमरे लगाने कार्य करते है। बाईक पर सवार होकर देवबंद कैमरे लगाने जा रहे थे दोनो युवक। बताया जाता है कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर। दोनों घायल युवकों को बाइक द्वारा ही ले जाया गया जिला अस्पताल। सूचना के बावजूद मौके पर नही पहुँची पुलिस और एम्बुलेंस जहां दोनो घायल युवक मुजफ्फरनगर थाना चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडू खुर्द निवासी बताए जा रहे हैं सनव्वर व अताहुल्लाह को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया। चरथावल थाना क्षेत्र के दधेडु बाईपास पानीपत खटीमा हाइवे का मामला।

 

सडक हादसे मे मौत
भोपा। (Regional News)सडक हादसे मे बाईक सवार महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव भोकरहेडी-सिकन्दरपुर मार्ग पर आज दोपहर के वक्त बाईक सवार एक महिला अचानक चक्कर आने से बेहोश होकर जमीन पर गिर पडी।इस हादसे पर कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। बताया जाता है कि ग्रामीणो ने आनन-फानन मे ही कस्बा भोकरहेडी निवासी उक्त महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे मे महिला की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया। परिजन एवं पडौसी ग्रामीण तुरंत ही अस्पताल के लिए रवाना हो गए। परिवारजनो के कहने पर पुलिस ने बिना किसी कार्यवाही के महिला का शव परिजनो को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया।

 

शाहपुर कन्या इंटर कालेज शाहपुर का हाई स्कूल परीक्षा फल रहा 98.3 प्रतिशत
शाहपुर। (Regional News)शाहपुर कन्या इंटर कालेज शाहपुर की छात्राओं का परीक्षा फल बहुत शानदार रहा जिसमें संस्था में
१. नशरा ने ७६.६७प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान
२. माहिन मालिक ने ७६.५०प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान
३. पायल सैनी तथा जेबा ने ७४.३३ अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान
४. सादिया ने ७३.८३प्रतिशतअंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान।
५. हिना सैफी ने ७०.६७प्रतिशतअंक प्राप्त कर कक्षा में पंचम स्थान प्राप्त कर अपना तथा संस्था का नाम रोशन किया।
संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव,प्रबंधक अरविंद गुप्ता तथा प्रधानाचार्या उषा अस्थाना ने सभी सफल छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संस्था की सभीअध्यापिकाओं रिंकी रानी, आदेश,शिवानी अरोरा, अंजलि ज्योति त्रिपाठी,ललिता शर्मा, गीता देवी तथा तनु सैनी ने भी अच्छा परीक्षा फल रहने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

 

दीपचंद ग्रेन चैम्बर इंटर कालेज में इंटरमीडिएट का 88.4 व हाईस्कूल का 90.7 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
मुजफ्फरनगर। (Regional News) दीपचंद ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज, नई मंडी मुजफ्फरनगर का बोर्ड परीक्षाफल इंटरमीडिएट में ८८.४ प्रतिशत और हाईस्कूल में ९०.७ प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने बताया कि इंटर विज्ञान संवर्ग में देवराज और कु.मंथन कल्याणी ८५- ८५ प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे हैं जबकि कु. डिम्मी चौधरी ने ८२प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त कियाहैं। इंटर वाणिज्य संकाय में केसरी नंदन ने ८० प्रति. प्राप्त कर प्रथम स्थान किया।
वहीं हाई स्कूल परीक्षा में अंशिका मलिक ने ८४.५प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम और नितिन कुमार ने ८२प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और कितने घंटे आदित्य पाल ने ८२प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट में कुल ११८ छात्रों में से १३ और हाई स्कूल में कुल २५६ छात्रों में से २३ छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं।

 

 

 

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौतMuzaffarnagar News
शाहपुर। (Regional News)  विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत के मामले मे पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की जांच-पडताल शुरू की।
जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा निवासी राशिद की पत्नि शबाना की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत हो गई। महिला की मौत की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि मृतका जनपद बागपत के गांव रमाला की निवासी थी तथा करीब 4 वर्ष पूर्व शबाना का विवाह राशिद के साथ हुआ था। पुलिस की सूचना पर गांव मे पहुंचे परिजनो ने हंगामे का प्रयास किया। परिजनो के समझाने पर किसी प्रकार मामला शांत हो पाया। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट एवं मामले की जांच के पश्चात ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।

 

 

हादसे में तीन युवकों की हुई मौत, परिवारों में मचा कोहराम
जेसीबी से कार टकराने पर हुआ हादसा
मुजफ्फरनगर।(Regional News) सडक हादसे मे तीन लोगां की मौत हो गई। जिससे परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवो को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया।
जानकारी के अनुसार बीती देर नई मन्डी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड पर तेज रफ्तार से आ रही सफारी सामने से आ रही जेसीबी से टकरा गई। इस हादसे मे कार सवार तीन लोगों मे से झांसी निवासी करीब 23 वर्षीय अनुराग पुत्र गजेन्द्र निवासी कुम्हारपुरा झांसी एवं 29 वर्षीय सतपाल पुत्र रामनारायण निवासी बालमपुर रोड झांसी की मौके पर ही मौत हो गई तथा राहुल पुत्र सुभाष निवासी एकता विहार गंभीर रूप से घायल हो गया। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से परिजनो ने गंभीर रूप से घायल युवक राहुल को उपचार के लिए एम्स रिषीकेश में भर्ती कराया जहां राहुल की उपचार के दौरान मौत हो गई। नई मन्डी कोतवाली पुलिस द्वारा जब मृतक अनुराग एवं सतपाल की मौत के सम्बन्ध मे परिजनो को अवगत कराया तो परिवारजनो मे कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवारजन मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। बीती देर रात सडक हादसे का मामला आज दिनभर जानसठ रोड स्थित दुकानदारों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। पुलिस ने तीनो मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिए।

 

 

दो बाइकों की भिडन्त में युवक की हुई मौत
खतौली। (Regional News) दो बाईकों के बीच हुई आमने-सामने की भिडन्त में एक युवक की मौत हो गई तथा बाईक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के गांव अंतवाडा मे आज सुबह दो बाईकों के बीच आमने-सामने की भिडन्त मे सिसौली मजरा निवासी करीब 25 वर्षीय कुलदीप पुत्र सुभाष की मौत हो गई। इस हादसे पर मौके पर एकत्रित भीड ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर जब उसके परिजनो को इसकी सूचना दी तो परिजनो मे कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही परिवारजन तथा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।

 

चुनाव के मद्देनजर किया फ्लैगमार्चMuzaffarnagar News
जानसठ। (Regional News) थाना जानसठ पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की गई। एसएसपी के आदेशानुसार सभी थाने क्षेत्र में फ्लेग मार्च किया गया और लोकसभा निर्वाचन-२०२४ को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने अपने सर्किल थाना क्षेत्र में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ संवेदनशील रिहायशी व भीड-भाड वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया तथा लोगों से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने, चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करने भयमुक्त होकर मतदान करने प्रलोभन अथवा डरा धमका कर वोट देने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी वही चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं चुनाव में गड़बड़ी करने वालों अफवाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी। लागू आचार संहिता के बारे में बताया गया। साथ ही जानसठ थाना प्रभारी ए एसपी विनायक भोसले ने त्यौहारों के दृष्टिगत स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने अफवाहों पर ध्यान न देने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक भ्रामक पोस्ट न शेयर करने की अपील की गयी। जनपदीय पुलिस केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल व एस.एस.टी टीम एफ.एस.टी द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों हाइवे अंतरजनपदीय अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है तथा आचार सहिंता का उल्लघन करने वाले एवं यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

 

पंजाब राज्य से तस्करी कर लाई शराब सहित दो को किया गिरफ्तार
2 अभियुक्तगण 65 पेटी अंग्रेजी शराब व तस्करी के लिए प्रयुक्त आई-20 कार के साथ गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Regional News)। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शराब की तस्करी, बिक्रीध्निर्माण करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में चैकिंग 2 अन्तरराज्यीय शराब तस्कर अभियुक्तगण को बुढ़ाना मार्ग मीरापुर बम्बा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से पंजाब राज्य से लायी जा रही करीब 4 लाख 11 हजार रूपये कीमत की 65 पेटी अवैध शराब व घटना में प्रयुक्त व 1 आई-20 कार , मोबाईल फोन को बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मुखबिर खास से थाना कोतवालीनगर पुलिस को अवैध शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा इस सूचना पर सघन चौकिंग अभियान चलाया तथा दौराने चैकिंग बुढाना मार्ग से मीरापुर बम्बा पुलिया मैन रोड से 2 अभियुक्तगण को अबैध शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे व निशांदेही से भारी मात्रा में बने-गैर प्रान्त अग्रेजी शराब ;पंजाब निर्मितद्ध कुल बरामद 65 पेटी, घटना में प्रयुक्त आई-20 कार व मोबाईल फोन बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्त गण विनय पुत्र कलीराम निवासी नांगल कलान थाना कुण्डली जिला सोनीपत हरियाणा, अभय पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम प्रीतमपुरा थाना कुण्डली जिला सोनीपत हरियाणा। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विनय उपरोक्त द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में शराब की मांग बढ़ जाती है जिसके कारण हम अपने साथियों के साथ मिलकर विभिन्न स्थानो पर अवैध शराब की तस्करी करते है। हम लोग पंजाब व हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर ठेकों से कम दाम में शराब खरीदकर दूसरे प्रान्तों में अलग-अलग स्थानों पर ऊंचे दामों में बेचकर अवैध आर्थिक लाभ आज अर्जित करते हैं जिसे हम आपस में बांट लेते हैं। जिनके कब्जे से 33 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बोतल मार्का इम्पीरियल ब्लू रिजर्व गेन व्हिस्की फॉर सेल इन पंजाब आनली, 32 पेटी अ(ा अग्रेजी शराब मार्का इम्पीरियल ब्लू रिजर्व गेन व्हिस्की फॉर सेल इन पंजाब आनली, 1 कार आई-20, एक मोबाईल फोन ओप्पो, एक मोबाईल फोन ;जियोद्ध है। गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महावीर सिहं चौहान, उ.नि. विनोद कुमार अत्री, लोकेश कुमार गौतम, है.का. शिवओम भाटी, अनिल चौधरी, कां. गवेन्द्र सिंह, सचिन कुमार, जितेंद्र सिंह, सुभाष चंद, संजीव कुमार थाना कोतवाली नगर शामिल रहे।

 

 

समाचार (Muzaffarnagar News)

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

6 thoughts on “Regional News: आस-पास से

  • Great Stuff. I like the articles

    Reply
  • I like the posts and the contents you have shared.

    Reply
  • Awsome website! I am loving it!! Will come back again. I am bookmarking your feeds also.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =