खेल जगत

Sachin Tendulkar ने पीएम मोदी को दिया खास गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में वाराणसी गंजारी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखें. इस समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल दिखे. इनके अलावा पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर, Sachin Tendulkar, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत कई बड़ी हस्तियां भी कार्यक्रम में शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान मंच पर सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को नामों नाम वाली टीम इंडिया की जर्सी भेंट की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे वाराणसी में बनने जा रहे स्टेडियम का शिलान्यास किया. यह स्टेडियम 121 करोड़ की जमीन पर बनने जा रहा है, साथ ही इस स्टेडियम की लागत 330 करोड़ रुपए बताई जा रही है. स्टेडियम के शिलान्यास के कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, और कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे.कार्यक्रम के दौरान Sachin Tendulkar ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जर्सी भेंट की, जिस पर ‘NAMO’ लिखा हुआ है. सचिन तेंदुलकर से जर्सी लेते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जिस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशीला रखी है उसपर 330 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके निर्माण का काम 2025 तक पूरा होगा. यहां त्रिशूल के आकार के फ्लड लाइट्स लगाए जाएंगे. डमरू आकार का मीडिया सेंटर बनाया जाएगा. अर्धचंद्राकार छत बनाए जाएंगे. इनके अलावा स्टेडियम का निर्माण 31.6 एकड़ क्षेत्रफल में फैला होगा. 30 हजार दर्शकों की क्षमता होगी. स्टेडियम में सात पिच बनाई जाएगी.

समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ, यूपी के खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और विधायक त्रिभुवन राम मौजूद थे.

समारोह में भाग लेने के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह शुक्रवार देर शाम ही शहर में पहुंच गए थे. रोजर बिन्नी और जय शाह ने रात में ही बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन किया. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन के बाद मंदिर प्रशासन ने जय शाह और रोजर बिन्नी को प्रसाद के साथ ही अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की.

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14057 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 16 =