Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

शिक्षा के प्रति किया जागरूक-कपिलदेव का स्वागत

मुजफ्फरनगर। शिक्षा मानव जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षित व्यक्ति अपने राष्ट्र व परिवार को गौरवान्वित करता है अतः सभी छात्र-छात्राओ को शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए। तथा उच्च अंक प्राप्त कर आगे बढना चाहिए।
कूकडा रोड स्थ्ति जी.सी.पब्लिक स्कूल सीनियर विंग मे आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल का कार्यक्रम मे पहुंचने पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियो व प्रधानाचार्य आजादवीर ने बुके भेंट कर स्वागत किया।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने छात्रो द्वारा लगाई गई  विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा छात्रो का मनोबल बताते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य आजाद वीर तथा कई गणमान्य लोग बतौत अतिथि उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 13609 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk