SGFI National Under-17 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन,620 बालक और 500 बालिकाएं शामिल
SGFI National Under-17 67वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल की राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल साक्षरता विभाग की मेजबानी में बुधवार से किया जायेगा. प्रतियोगिता का उदघाटन झारखंड सरकार के खेल मंत्री हफीजुल हसन तीन बजे करेंगे.
इस अवसर पर खेल निदेशक सुशांत गौरव, शिक्षा सचिव के रवि कुमार, खेल सचिव मनोज कुमार, राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी उपस्थित रहेंगी. ये जानकारी मंगलवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के मुख्य प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्रा ने दी.
उन्होंने बताया कि इस आयोजन की तैयारी अंतिम चरण पूरी हो गयी है. इसमें 21 राज्यों के 1120 प्रतिभागी विभिन्न खेल में अपनी किस्तम आजमायेंगे. इनमें 620 बालक और 500 बालिकाएं शामिल हैं. झारखंड को फुटबॉल, साइकिलिंग, खो-खो, स्केटिंग, वुशु और कबड्डी खेल की मेजबानी मिली है. वहीं उदघाटन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.
इस अवसर पर आयोजन सचिव धीरसेन सोरेंग, झारखंड ओलिंपिक संघ के शिवेंद्र दुबे, फुटबॉल संघ के तकनीकी पदाधिकारी नवीन सुंडी, एसजीएफआइ की प्रतिनिधि कनक चक्रधर सहित अन्य मौजूद थे.