अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर सुर्खियों में Shahrukh Khan
Shahrukh Khan इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म का नया पोस्टर कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था. पोस्टर में शाहरुख, तापसी पन्नू, विकी कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर नजर आए.
पोस्टर शेयर कर किंग खान Shahrukh Khan ने लिखा था, ”बिना ऐसी फैमिली के, कैसी होगी दिवाली और कैसा होगा न्यू ईयर?” असली मजा तो साथ चलें, साथ रुकें, और साथ ही सेलिब्रेट करने में हैं… डंकी की पूरी दुनिया है ये उल्लू दे पत्थे!”
डंकी में Shahrukh Khan के किरदार का नाम हार्डी है, जो अपने दोस्तों के साथ लंदन जाना चाहता है. तापसी पन्नू ने मनु नाम का किरदार निभाया है और विक्की कौशल सुखी बने हैं. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद डंकी इस साल शाहरुख की तीसरी रिलीज है.