उत्तर प्रदेश

Sonbhadra: नकदी-गहने लेकर फरार होने वाली दुल्हन के गिरोह का पर्दाफाश

Sonbhadra सदर कोतवाली पुलिस ने रुपये लेकर शादी कराने और फिर नकदी-गहने लेकर फरार होने वाली दुल्हन के गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में चार महिलाओं समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दुल्हन फरार है।

Sonbhadra पुलिस के मुताबिक सभी मिलकर अविवाहित लड़कों की शादी कराने का झांसा देकर पैसे ऐंठते थे और फिर शादी के बाद कीमती सामान लेकर भाग जाते थे। आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।

Sonbhadra पुलिस लाइन सभागार में एएसपी कालू सिंह ने मीडिया को बताया कि पश्चिम यूपी, राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य प्रांतों के अविवाहित लड़कों को शादी के नाम पर ठगने वाले गिरोह के बारे में काफी समय से शिकायत मिल रही थी। इसी संबंध में राजस्थान के बेरा पीपल गांव निवासी डुंगाराम ने पिछले दिनों कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। 

Sonbhadra पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस बीच शनिवार को मुखबिर की सूचना पर चुर्क मोड़ के पास घेरेबंदी कर पुलिस ने चार महिलाओं समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उनकी पहचान रामपुर बरकोनिया के डोमरिया निवासी नीरज सिंह, सरोज, सिंगरौली के गढ़वा थाना क्षेत्र के लमसरई निवासी फूलगेना साकेत उर्फ रानी, गिरजा कुमारी साकेत, सीमा साकेत और चुर्क चौकी क्षेत्र के गीता यादव उर्फ शिवांगी यादव के रूप में हुई। 

 

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16094 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =