ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
मंसूरपुर। एक युवक ने ट्रेन के से कटकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद हादसे पर कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने मृतक को प्रयास शुरू कर दिये हैं।
जानकारी के अनुसार आज सुबह मंसूरपुर थाना क्षेत्र के सौन्टा रेलवे फाटक के समीप एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
इस हादसे पर कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो पाई।
जिसके चलते पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। ताकि मृतक के परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया जा सके।
