मुजफ्फरनगर में कोरोना को लेकर आई अब तक की सबसे बडी खबर, 4 हजार से अधिक मरीज
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के 41 नए मरीज मिले हैं, जबकि 90 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या घटकर 802 रह गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 1784 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिले में आज कोरोना के 41 नए मरीज मिले की पुष्टि हुई है।
इनमें 05 आरटीपीसीआर, 29 रैपिड एंटीगन टेस्ट तथा 7 प्राईवेट लैब की रिपोर्ट के जरिए सामने आए हैं। जिले में आज 90 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
जनपद में अब तक कुल 4029 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 802 हो गई है।
