खेल जगत

इमाम उल हक और फखर जमां की तिकड़ी को मध्यक्रम के बल्लेबाजों से अच्छा साथ मिलेगा-Babar Azam

PCB ने शुक्रवार को बताया कि भारत के खिलाफ भी वही टीम मैदान में उतरेगी जिसने इस टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में बुधवार को नेपाल को 238 रन से रौंदा था. पाकिस्तान ने बाबर आजम (151) और इफ्तिखार अहमद (नाबाद 109) की शतकीय पारियों से 342 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को 104 रन पर समेट दिया था. भारत के खिलाफ मैच पूर्व संध्या पर Babar Azam से जब अंतिम एकादश के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि पीसीबी इसकी घोषणा करेगी.

Babar Azam ने उम्मीद जतायी की टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों से उन्हें तथा इमाम उल हक और फखर जमां की तिकड़ी को मध्यक्रम के बल्लेबाजों से अच्छा साथ मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘हमारा शीर्ष क्रम पिछले कुछ समय से अच्छा कर रहा है. मध्यक्रम के बल्लेबाज अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं उम्मीद है कि वे भारत के खिलाफ ऐसा करने में सफल होंगे.

ऐसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान)

शादाब खान (उप-कप्तान)

फखर जमां

इमाम-उल-हक

सलमान आगा

इफ्तिखार अहमद

मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद नवाज

नसीम शाह

शाहीन शाह अफरीदी

हारिस रऊफ.

पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam ने शुक्रवार को अपनी टीम पर दबाव की बातों को खारिज करते हुए कहा कि वे एशिया कप मैच में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए श्रीलंकाई परिस्थितियों के अपने अनुभव पर निर्भर होंगे. पाकिस्तान ने जुलाई में श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली थी और फिर उसके कई खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में खेलने के लिए वहीं रूक गये थे जिसमें बाबर भी शामिल थे. एलपीएल के बाद पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अफगानिस्तान को 3-0 से हराया. बाबर ने कहा कि इस दौरे से उनकी टीम अच्छी स्थिति में है.

बाबर ने मैच पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘हम यहां जुलाई से हैं. हमने टेस्ट मैच खेले, कुछ लीग (एलपीएल) मैच खेले और फिर वनडे (अफगानिस्तान के खिलाफ) खेले. हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल भारत के खिलाफ इस अनुभव से हमें मदद मिलेगी. बाबर ने भारत-पाक मैच को लेकर होने वाले दबाव की बातों को खारिज करते हुए कहा कि वे बाहर की बातों के बजाय सिर्फ मैच पर ध्यान लगा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है. हां, भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा ही जज्बातों से भरा रहता है. लेकिन हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमें सिर्फ अपनी मजबूती पर ध्यान लगाकर अच्छा करने की जरूरत है.’ हाल के समय में ‘विराट कोहली बनाम बाबर आजम’ क्रिकेट चर्चाओं का प्रिय विषय हो गया है लेकिन बाबर ने कहा कि वह पूर्व भारतीय कप्तान का सम्मान करते हैं.

बाबर ने कहा, ‘मैं विराट कोहली का सम्मान करता हूं. वह मुझसे बड़े हैं और मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है. जब मैंने खेलना शुरु किया था तो उनसे बात की थी और मुझे उनसे मदद मिली थी. मैं नहीं जानता कि बाहर के लोग किस बारे में बात करते हैं, इन बातों को उन्हीं पर छोड़ दीजिए.’

एशिया कप का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सितंबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सितंबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सितंबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सितंबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सितंबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सितंबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सितंबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सितंबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)

विराट कोहली

श्रेयस अय्यर

केएल राहुल

शुभमन गिल

सूर्यकुमार यादव

तिलक वर्मा

इशान किशन

हार्दिक पंड्या (उपकप्तान)

रवींद्र जडेजा

अक्षर पटेल

शार्दुल ठाकुर

जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद शमी

मोहम्मद सिराज

कुलदीप यादव

प्रसिद्ध कृष्णा

संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व).

पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान)

अब्दुल्ला शफीक

फखर जमान

इमाम-उल-हक

सलमान अली आगा

इफ्तिखार अहमद

मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद हारिस

शादाब खान

मोहम्मद नवाज

उसामा मीर

फहीम अशरफ

हारिस रऊफ

मोहम्मद वसीम जूनियर

नसीम शाह

शाहीन अफरीदी

सऊद शकील

तैय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व).

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 16387 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =