संपादकीय विशेष

रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, हाईवे सहित सडकें जलमग्न

मुजफ्फरनगर। कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश (Rain) से मौसम सुहावना हो गया। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकी। पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही। शुक्रवार बादलों की गरज और आकाशीय बिजली की चमक के साथ बारिश शुरू हुई। दिनभर कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश होती रही। पूरे दिन रुक-रुक कर हुई बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया।
बारिश के चलते हाईवे सहित सडकें जलमग्न हो गई।

छपार के अलावा रामपुर तिराहा, दत्तियाना, सिसौना, बढेडी, रेई, परेई, बिजोपुरा, बरला, बसेडा, तेजलहेड़ा, भैसरहेड़ी, कासमपुर, खामपुर, बढ़ीवाला, खुडा व खोजानगला में भी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित रहा।बारिश से शहर के नाले-नालियां व सड़कें जलमग्न हो गई। निचली बस्तियों व चौराहों पर पानी भर गया।

शहर की हृदयस्थली शिव चौक, मीनाक्षी चौक, शहीद चौक, नावेल्टी चौक, अंसारी रोड, भोपा रोड आदि के अलावा मोहल्ला नई मंडी, द्वारिकापुरी, जनकपुरी, किदवई नगर, दक्षिणी कृष्णापुरी व रामपुरी आदि मोहल्लों में पानी भर गया। नाले-नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया। हालात यह हो गए कि पूरा शहर जलमग्न हो गया। मानसून की पहली बारिश ने नगरपालिका के विकास कार्या की पोल खोलकर रख दी।

देश के कई हिस्सों की तरह उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी बुधवार को बारिश हुई। मुजफ्फरनगर, शामली, अमरोहा के साथ ही पड़ोसी राज्य हरियाणा और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर भी बारिश दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग की तरफ से पहले ही इन इलाकों में बारिश का अनुमान जारी किया गया था।

मौसम विभाग की तरफ से देवबंद, गंगोह, मुजफ्फरनगर, शामली, हस्तिनापुर, चांदपुर, सहसवान, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद में बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। इसके अलावा उत्तराखंड के रुड़की, हरियाणा के असंध, गोहाना, जींद में भी बारिश दर्ज की गई।

Dr. S.K. Agarwal

डॉ. एस.के. अग्रवाल न्यूज नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर हैं। वह मीडिया योजना, समाचार प्रचार और समन्वय सहित समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें मीडिया, पत्रकारिता और इवेंट-मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग 3.5 दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और पत्रिकाओं से जुड़े हुए हैं। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Dr. S.K. Agarwal has 385 posts and counting. See all posts by Dr. S.K. Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + sixteen =