Ukraine: रक्षा मंत्री ओलेक्सी बर्खास्त,41 वर्षीय रुस्तम उमेरोव नया रक्षा मंत्री नियुक्त
Ukraine राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने रविवार रात अचानक अपने रक्षामंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव (Oleksii Reznikov) को बर्खास्त कर दिया. उनके स्थान पर 41 वर्षीय रुस्तम उमेरोव (Rustem Umerov) को यूक्रेन का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है.
नए रक्षा मंत्री की नियुक्ति के साथ ही जेलेंस्की ने निर्देश दिया कि रूस के साथ युद्ध अब 19वें महीने में प्रवेश कर गया है. ऐसे में जीत हासिल करने के लिए अब रक्षा मंत्रालय को नए दृष्टिकोण को अपनाने की जरूरत है.
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के युद्ध के बीच लिए गए इस बड़े फैसले ने सभी को चौंका कर रख दिया है. यूक्रेन ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देश जेलेंस्की के इस फैसले को लेकर बहुत हैरान भी हैं. हालांकि इस फैसले को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं.
Volodymyr Zelenskyy के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार, ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के पूर्व पीपुल्स डिप्टी रुस्तम उमेरोव को नया रक्षा मंत्री बनने के लिए नामित किया है.
अपनी पोस्ट में जेलेंस्की ने लिखा, ‘अब रुस्तम उमेरोव को मंत्रालय का नेतृत्व करना चाहिए. उमेरोव को किसी अतिरिक्त परिचय की आवश्यकता नहीं है. यूक्रेन की संसद इस व्यक्ति को अच्छी तरह से जानती है. मुझे उम्मीद है कि संसद इस उम्मीदवार का समर्थन करेगी.’ इस पोस्ट से पहले जेलेंस्की ने ओलेक्सी रेज़निकोव को रक्षा मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था.
Zelenskyy ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि ‘मैंने देश के रक्षा मंत्री को बदलने का फैसला किया है. ओलेक्सी रेज़निकोव ने 550 से अधिक दिनों तक इस युद्ध में देश की सेना का नेतृत्व किया. अब मेरा मानना है कि रक्षा मंत्रालय को सेना और समाज मिलकर युद्ध जीतने के लिए नई अप्रोच अपनानी चाहिए.’