Varanasi: रिंग रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर
Varanasi बड़ागांव क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड फेज 2 पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वह ससुराल से घर लौट रहा था। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार देर रात हुए हादसे की सूचना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। सोमवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जंसा थाना क्षेत्र के कपरफोरवा गांव निवासी राजबली पटेल (40) रविवार को शिवपुर थाना क्षेत्र के सुतबलपुर गांव स्थित ससुराल गया था। देर बाइक से रात घर लौट रहा था।
हरहुआ रिंग रोड चौराहे से आगे ओवरब्रिज पर सामने से आ रही तेजरफ्तार बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।हादसे में राजबली को गंभीर चोटें आईं। वहीं दूसरी बाइक पर सवार राजातालाब थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रितेश सिंह (30) भी घायल हो गया।