सब्जी विक्रेताओ का कोरोना टेस्ट कराया
मुजफ्फरनगर। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिह के निर्देश पर कूकडा नवीन मन्डी स्थल स्थित सब्जी मन्डी मे सब्जी विक्रेताओ का कोरोना टेस्ट कराया गया। वैश्विक आपदा कोविड-19 के प्रभाव व जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिला-पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्य योजना बनाई गई है।
सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं का कोरोना टेस्ट @cmo_mzn pic.twitter.com/M61XxVl98b
— News & Features Network (@mzn_news) May 22, 2021
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मन्डी स्थल पहुंच कर सब्जी मन्डी पहुंच कर सब्जी विक्रेताओं के कोरोना जांच सैम्पल लिए।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिह ने अधिनस्थो को निर्देशित किया कि सब्जी मंडी मे भीड एकत्रित ना होने दे। सब्जी विक्रेता सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुए दूर दूर बैठाये।
इस दौरान मन्डी समिति सचिव,व्यापारी नेता संजय मित्तल,श्याम सिह सैनी, नई मन्डी कोतवाल अनिल कप्परवान आदि मौजूद रहे।