ट्रक चालकों से वसूली करते खनन विभाग के अशोक कुमार समेत तीन GIDA police की हिरासत में
फोरलेन पर ट्रक चालकों से वसूली कर रहे तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर Thana GIDA police को सौंप दिया। जांच में पता चला कि पकड़े गए लोगों में शामिल अशोक कुमार खनन विभाग का कर्मचारी है। इसकी पुष्टि होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया। अन्य दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, खनन विभाग में तैनात बड़े बाबू अशोक कुमार अपने भतीजे व प्राइवेट व्यक्तियों के साथ बोलेरो गाड़ी से लगातार तीन दिन से चेकिंग के नाम पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे। आरोप है कि मंगलवार रात में ये तेनुआ टोल प्लाजा के पास वसूली करते थे।
स्थानीय लोगों व चालकों ने उनको पकड़कर Thana GIDA police को सौंप दिया। मौके पर इनके पास से वसूली के कुछ रुपये बरामद हुए हैं। इनकी गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा है। थानाध्यक्ष गीडा रतन पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

