Muzaffarnagar में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: कांवड़ यात्रा ने रचा आस्था का महासंगम, शिवचौक बना भक्ति का केंद्र
Muzaffarnagar कई युवा संगठनों ने अपनी टीम बनाकर कांवड़ियों की सेवा को अपना धर्म बना लिया है। युवा भारत सेवा समिति और भगवा युवा शक्ति संगठन जैसे नामी समूह दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं। कोई सुबह 4 बजे उठकर पूड़ी-सब्जी बनाता है, तो कोई शाम को थकान मिटाने के लिए मसाज सेवा देता है। यह समर्पण देखकर हर व्यक्ति का सिर श्रद्धा से झुक जाता है।
Read more...