Morna: स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित सामुदायिक शौचालय की दुर्दशा और प्रशासन की उदासीनता
Morna शौचालय में महिला पुरुषों के लिये अलग अलग व्यवस्था की गयी थी।शौचालय की दुर्दशा का हाल यह है कि शीटें धँसकर टूट गयी हैं।पानी की पाइप लाइन टूटी पड़ी है। टँकी के पाइप डालकर वहाँ भारी गन्दगी फैला दी गयी है।शौचालय निर्माण में लाखों का खर्च कर रख रखाव की कोई व्यवस्था न होने से सरकारी धन की बर्बादगी के अलावा सुलभ शौचालय की सुविधा को समाप्त होने पर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से इस ओर ध्यान देने व शौचालय का पुनर्निर्माण कराने की माँग की है।
Read more...