Muzaffarnagar भैंसाना शुगर मिल ने जारी किया २६ करोड़ का भुगतान
Muzaffarnagar News
भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि बीती रात जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने यूनियन के पदाधिकारियों के साथ एक वार्ता की जिसमे २६ करोड़ का भुगतान हो जायेगा। अक्टूबर तक तमाम बकाया पेमेंट करने का आश्वासन जिले के बड़े अधिकारियों ने दिया। उनके आश्वासन पर गुरूवार का मिल बंद कराने का प्रोग्राम स्थगित किया गया है। परंतु धरना बदस्तूर जारी रहा।