Meerut में दो महीने तक गढ़ रोड बंद! तेजगढ़ी से सोहराब गेट तक जनता हलकान, बिजली बंबा पर भी सख्ती
Meerut नगर निगम की ओर से गढ़ रोड पर पुलिया निर्माण का कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया गया है। तेजगढ़ी के पास पहले से मौजूद पुरानी पुलिया को JCB मशीन से पूरी तरह से तोड़ दिया गया है। इस वजह से पूरी सड़क की खुदाई की जा चुकी है, जिससे इस मार्ग पर अब गाड़ियों का चलना असंभव हो गया है।
Read more...