उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Bareilly: नशेड़ी पति और उसके प्रेम प्रसंग से क्षुब्ध पत्नी को आरपीएफ की टीम ने उसे बचाया

Bareilly जानकारी के मुताबिक सुभाषनगर निवासी रेलकर्मी का दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कर्मचारी निलंबित चल रहा है। प्रेम प्रसंग के बारे में उसकी पत्नी को पता लग गया। दो दिन पहले वह बैंक पहुंची और वहां पति के बैंक खाते का विवरण लिया। पता लगा कि एक महीने में रेलकर्मी चार लाख रुपये खाते से निकाल चुका है। 

Read more...
उत्तर प्रदेश

Farrukhabad: अवैध संबंधों के एवज में एक लाख रुपये की मांग कर दबाव बना रही महिला की गला घोंटकर हत्या

Farrukhabad 28 नवंबर को पति दयाराम ने पत्नी सगुन के लापता होने के संबंध में कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। 30 नबंबर की रात थाना शमसाबाद क्षेत्र के फैजबाग स्थित पशु चिकित्सालय के पीछे एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली।

Read more...
उत्तर प्रदेश

Jansath: मदन भैया ने वायु प्रदूषण का विधानसभा में मुद्दा उठाया

Jansath एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति से सदन को अवगत कराते हुए गंभीर मुद्दा उठाते हुए कहा कि वायु प्रदूषण मंत्री बताएं कि एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण रोकने के सरकार ने क्या-क्या कदम उठाए हैं। साथी सरकार यह भी बताएं कि पिछले कितने वर्षों से वायु प्रदूषण विभाग में रिक्त पदों पर कितने तैनाती की गई है यदि नहीं की गई तो क्यों नहीं की गई है

Read more...
उत्तर प्रदेश

IIA ने लखनऊ सेमिनार में उठाई अपनी पीड़ा

इस समेलन में मुजफ्फरनगर की इन्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन IIA के चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल, सेंट्रल एक्जीक्यूटिव मेंबर नीरज केडिया, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अश्वनी खंडेलवाल, संयुक्त सचिव राहुल मित्तल, सयुक्त पीआरओ राज शाह, एक्जीक्यूटिव मेंबर कपिल मित्तल और अमन गुप्ता सम्मलित हुए।

Read more...
उत्तर प्रदेश

मीरापुर की बेटी शिवानी की Meerut में हत्या

मौके पर पहुंची Meerut पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। टीपी नगर थाने के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। घटना की जांच की जा रही है। आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिवानी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Read more...
उत्तर प्रदेश

मुख्तार अंसारी के विरुद्ध मुकदमे को वाराणसी एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर करने का आदेश-Allahabad High Court

जिस पर याचिका दायर की थी। मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने सरकार की अर्जी का विरोध किया। दलील दी कि दोनों मुकदमों का आपस में कोई तालमेल नहीं है। जबकि, सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव और विकास सहाय ने पक्ष रखा। Allahabad High Court  ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था।

Read more...
उत्तर प्रदेश

Hathras: पत्नी के मायके से न लौटने से नाराज पति द्वारा आत्मदाह

Hathras 2 दिसंबर की सुबह विजय ने अपनी जान दे दी। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन परिजन उन्हें बागला संयुक्त जिला अस्तपाल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read more...
उत्तर प्रदेश

डबल इंजन की सरकार डबल रफ्तार से किया कार्य-Keshav Prasad Maurya

उपमुख्यमंत्री Keshav Prasad Maurya ने अपने संबोधन में अशोक सिंघल को अपना गुरू बताते हुए कहा कि उनके निर्देश पर ही मैं राजनीति में आया। प्रयागराज में बाल्यावस्था से उनके सानिध्य में रहकर पूरे देश में प्रचार-प्रसार किया।

Read more...
उत्तर प्रदेश

UP Board के प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची पर 108 आपत्तियां

वहीं विभाग का कहना है कि UP Board की ओर से 12 किलोमीटर के दायरे में केंद्र बनाए जाने का निर्देश है लेकिन जरूरत पड़ने पर 15 किलोमीटर की दूरी पर भी केंद्र बनाया जा सकता है।

Read more...
उत्तर प्रदेश

Lucknow में 17 दिसंबर को होगी वैश्य संकल्प रैली- सचिन अग्रवाल

पूरे उत्तर प्रदेश के 56 उपवर्ग सम्मिलित होंगे रैली का उद्देश्य वैश्य समाज को राजनीति में उचित भागीदारी सुनिश्चित करना होगा जिला अध्यक्ष नवीन मित्तल ने कहा की आगामी 17 दिसंबर को होने वाली Lucknow वैश्य संकल्प रैली को लेकर ज्यादा से ज्यादा भागीदारी का आह्वान किया गया।

Read more...
उत्तर प्रदेश

Assighat पर भाषा उत्सव का आयोजन, हिंदू युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया

Assighat साबिर सैफ अली चिश्ती ने साथियों संग सूफी गीतों से रुहानी महफिल सजाई। शायर डॉ. नायाब बलियावी, फरमूद इलाहाबद, मंजू यादव व सुशील कुशवाहा ने कलाम पेश किए। संचालन शायर नजीब इलाहाबादी ने किया। इस मौके पर डॉ. नाज फातमा, बाकर नकवी, बबीता जासवाल, अली नादिर, डॉ. शफीक हैदर, रत्नेश वर्मा, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Read more...