Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News-भाजपाईयों ने सुना लाइव प्रोग्राम

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। प्रातः ११ बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के सीकर जिले से लाइव कार्यक्रम के माध्यम से १.२५ लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों के राष्ट्र को समर्पित किया  तथा वही पर मौजूद करोड़ों किसानों को संबोधित किया 
यूरिया गोल्ड (सल्फर कोटेड यूरिया), देश के ८.५ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में १४ वी किश्त के रूप में १७,५०० करोड़ से अधिक की राशि का हस्तांतरण किया तथा डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क यानी ओएनडीसी पर १६०० से अधिक एफपीओएस की ऑनबोडिंग इसी के साथ राजस्थान में ३६०० करोड़ से अधिक की लागत से ५ मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और  ७ मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास, २५० करोड़ से अधिक की लागत से ६ एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय 
जोधपुर के तिवरी में एक केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन कर किसानों को संबोधित किया । बघरा स्थित प्रधानमंत्री कृषि समृद्धि केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री जसवंत सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक उमेश मालिक, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य सपना कश्यप, जिला महामंत्री विजय सैनी एनजे विवेक बालियान, ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी, जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, सभासद रविकांत काका, अमित राठी, मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग आदि सम्मानित कार्यकर्ता बंधु और किसान भाई उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15186 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 11 =