Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: मणिपुर राज्य में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए रालोद ने  सौपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे रालोद कार्यकर्ताओं ने विगत 4 मई को मणिपुर राज्य में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। 
  रालोद के जिलाध्यक्ष संदीप मलिक के नेतृत्व में आज दोपहर के वक्त कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें अगवत कराया कि मणिपुर राज्य में विगत 4 मई को घटित दुर्भाग्यपूर्ण एवं बर्बरता पूर्ण घटना है। मणिपुर सरकार ने इतनी बडी मारवीय त्रासदी को मूकदर्शक बनकर होने दिया। जिसने मणिपुर सरकार के नाजुक सामाजिक ताने-बाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। साथ ही मणिपुर हिंसा ने दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों मे भी तनावपूर्ण स्थिती पैदा कर दी है। बडे अफसोस की बात है कि मणिपुर में बढ रहे संवैधानिक संकट पर संसद के दोनो सदनों मे कोई चर्चा नही हुई और ना ही देश के प्रधानमंत्री ने सदम मे  कार्यवाही में शामिल होकर अपना वक्तव्य दिया। 
  एतएव मणिपुर  नरसंहार से उत्पन्न संकट पर रालोद प्रदेश कार्यकर्ता भारत सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु निम्न मांग की। जिनमें क्रमशः मणिपुर में सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए तथा सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता मे एक कमैटी बनाई जाए जिससे मणिपुर नरसंहार की निष्पक्ष जांच हो सके। मणिपुर मे महिलाओं, आदिवासी , दलितो तथा गरीबों के साथ हो रहे उत्पीडन पर तत्काल रोक लगायी जाए। मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनो को उचित मुआवजा दिलाया जाए। 
  ज्ञापन सौपने वालो में रालोद जिलाध्यक्ष संदींप मलिक, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान,रालोद मंडली अध्यक्ष अजित राठी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रमा नागर,पूर्व विधायक अनिल कुमार, मोनू कुमार,  अनुपमा, पूर्व मंत्री योगराज सिह, विनोद मलिक, प्रमुख बुढाना, मौमीन बाबा जौला, यूनूस, मोनू पाल, उदयवीर सिंह, रामछैल राठी, संजीव लाम्बा, नौशाद, संदीप कुमार, गौरव राठी आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =