Muzaffarnagar- गंगा स्वच्छता के सम्बंध में जागरूकता रैली निकाली

Muzaffarnagar- गंगा पूजा में आटे के दीए का प्रयोग करना चाहिए , हमे अपने पूर्ण मन से जागरूकता अभियानों से जुड़ना चाहिए तब ही हम अपने जीवन में उसको आत्मसात करेंगे। शिक्षक पंकज अग्रवाल ने कहा कि गंगा हमारी माता है , ये सब कहते है पर क्या हम में से कोई भी कभी चाहेगा की हमारी मां स्वच्छ न रहे , सिर्फ कहने मात्र से नही अपितु धरातल पर गंगा स्वच्छता अभियान से सभी जुड़े।

Read more...

Muzaffarnagar- साइबर अपराधों से बचाव हेतु किया जागरूक

Muzaffarnagar- साइबर ठगी का शिकार होने से बचें, साइबर स्मार्ट बनें, और अपने आसपास वालों को भी यह जानकारी देकर साइबर स्मार्ट बनाएँ। अन्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिये तथा अपेक्षा की गयी कि कार्यक्रम में साइबर अपराधों के सम्बन्ध में बतायी गई बातों को आप अपने परिवार, दोस्तों, पडोसियों तक अधिक से अधिक पहुँचाया जायेगा, जिससे सभी अपने अधिकारो के प्रति जागरुक हो सके तथा साईबर अपराध का शिकार होने से भी बच सके।

Read more...

Muzaffarnagar- नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि पर हुआ हवन पूजन

Muzaffarnagar- मोहल्ला वासियों के साथ ही समाज सेवियों हिन्दू संगठनो से जुड़े पदाधिकारियों सहित यूपी कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी किया प्रतिभाग

Read more...

Muzaffarnagar- डेंटल एसोसिएशन कार्यकारिणी का हुआ गठन

Muzaffarnagar- डॉ मोनिका सिंह को बनाया गया। सभा में जनपद के सभी गणमान्य चिकित्सक उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से डॉ प्रतीक त्यागी, डॉ अश्विनी पुंडीर, डॉ विपुल यादव, डॉ वैकुंठ अग्रवाल, डॉ शैरियार अहमद, डॉ नितिन गर्ग, डॉ अमित शर्मा, डॉ अभिषेक अग्रवाल, डॉ उदय अत्रे, डॉ वासु तायल, डॉ जगजोत सिंह, डॉ विन्नी,डॉ शिफाली गुप्ता, डॉ प्रियती अरोड़ा,डॉ निकिता अरोड़ा शर्मा, डॉ स्वाति वर्मा, डॉ कंचन त्यागी आदि।

Read more...
electricity

Muzaffarnagar में अभियान चलाकर दिए जाएंगे नए घरेलू बिजली कनेक्शन

Muzaffarnagar बिजली का कनेक्शन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः आनलाईन है। सम्भावित उपभोक्ताओं को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लखनऊ की वेबसाईट पर जाकर झटपट पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होता है। जिसके बाद बिजली कनेक्शन यानी संयोजन निर्गमन की धनराशि भी आनलाईन ही जमा की जाती है।

Read more...

Muzaffarnagar News-सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा समाप्त, छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर, मैथेमेटिक्स का था लास्ट पेपर

Muzaffarnagar News उनको करीब ९५प्रतिशत अंक मिलने की संभावना है। इसके अलावा वर्णिका बालियान, खुशबू शर्मा, कनिष्का भारद्वाज, प्राची रमन, तनु प्रिया त्यागी एवं स्नेहा मलिक ने संयुक्त रूप से कहा कि उनके द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को सीरियस लेते हुए पढ़ाई की गई एवं प्रदेश में अपने कॉलेज एवं अभिभावकों व अध्यापकों का गौरव से नाम ऊंचा करने के लिए वह ९९प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल रहने की बात कही है।

Read more...

Muzaffarnagar News-पुरानी पेंशन बहाली की मांग, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Muzaffarnagar News बाबूलाल सिंचाई विभाग जिनकी नियुक्ति गत १० फरवरी २००८ में हुई थी और ३१ अक्टूबर २०१५ में सेवानिवृत्त हो गए थे न्यू पेंशन स्कीम में इनकी पेंशन ० बनी थी। उन्होंने कहा कि यह एक कर्मचारी के साथ अन्याय है। कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक प्रदेश या केंद्र सरकार पुरानी पेंशन बहाली का शासनादेश लागू नहीं करती

Read more...

Muzaffarnagar News- चोरी का मंसूरपुर पुलिस ने किया खुलासा, ०२ शातिर चोर अभियुक्तगण arrested

Muzaffarnagar News गिरफ्तार अभियुक्तगण राहुल पुत्र मदन निवासी ग्राम बोपाडा थाना मन्सूरपुर, सोनू पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम बोपाडा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर मूल निवासी ग्राम बडका थाना बडौत, बागपत जिनके कब्जे से ०२ लाख १० हजार ७०० रूपये बरामद किये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० विजय कुमार शर्मा, है०का० अजय कुमार, का० ओमवीर सिंह थाना मन्सूरपुर शामिल रहे।

Read more...

Muzaffarnagar- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जनसमस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

Muzaffarnagar देश के 6 राज्यों मे शराब बन्द है तो उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार मे सभी वर्गो का अपने बजट मे ध्यान किया गया है। देश मे सबसे गरीब देश के सांसद,देश के विधायक, राज्यसभा सदस्य, विधान परिषद के सदस्य सबसे गरीब हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ज्ञापन मे विभिन्न जन समस्याओं से अवगत कराया गया।

Read more...

Muzaffarnagar: तीन दिवसीय सामुदायिक कार्य शिविर का समापन

Muzaffarnagar जागरूकता रैली पंचायत घर अलमासपुर से प्रारम्भ होकर श्रीराम कालेज, मुजफ्फरनगर तक सम्पन्न हुई। छात्रों ने ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिये विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखकर तख्तियॉं तैयार की थी। सामुदायिक कार्य का उददेश्य समाज को मिलजुल कार्य करने के लिये प्रेरित करना तथा जागरूक करना रहा।

Read more...

Muzaffarnagar वयोरा ग्रुप द्वारा फैशन शो का आयोजन-मॉडलों ने बिखेरे जलवे

Muzaffarnagar फैशन शो के अतिथि अजय अनेजा,अरविंद गुप्ता, अमन मित्तल, रोहित लीसारी, विक्रांत सिंह,मुकुल दुआ,विनीत गोयल, सचिन नामदेव, अक्की उतरेजा सचित गर्ग, रहे। जैसे ही रैंप पर फैशन शो में मॉडल्स ने अपने जलवे बिखेरने आरंभ किए तो वहां उपस्थित लोगों ने जमकर वाह वाही की फैशन शो ३राउंड में हुआ

Read more...