japanese army का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल के दो सदस्यों के शव बरामद
Japanese army का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस घटना में चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गयी है. कुछ ही दिनों पहले चालक दल के तीन सदस्यों के शव समुद्र से बरामद किये गए थे जिसके बाद आज भी दल के अन्य दो सदस्यों के शव बरामद किये गए हैं.
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय हेलीकॉप्टर में चालक दल के कुल 10 सदस्य मौजूद थे. बता दें यह हेलीकॉप्टर 6 अप्रैल को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. घटना पर पीएम फुमियो किशिदा ने भी गहरा दुख जताया और लापता सभी सदस्यों का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास का संकल्प भी लिया.
Japanese army ने 11 दिन पहले देश के दक्षिणी आइलैंड में दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के एक हेलीकॉप्टर पर सवार चालक दल के दो सदस्यों के शव बरामद कर लिए हैं. हादसे के समय इस हेलीकॉप्टर पर चालक दल के 10 सदस्य सवार थे. जापान ग्राउंड सेल्फ-डिफेंस फोर्स ने चालक दल के दो पुरुष सदस्यों की मौत की पुष्टि की है.
विशेष गोताखोरों ने समुद्र में 100 मीटर की गहरायी से इन शवों को बरामद किया है जहां उन्हें हेलीकॉप्टर का मलबा और चालक दल के तीन अन्य सदस्यों के शव भी मिले थे. हादसे के समय हेलीकॉप्टर पर सवार पांच और सदस्यों का अभी पता अभी नहीं चल सका है.
UH-60JA ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर जापान के दक्षिणी द्वीप में एक टोही अभियान के लिए मियाको आइलैंड पर एक Japanese army सैन्य अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद 6 अप्रैल को लापता हो गया था.

