Bhadohi में सनसनी: सगे मामा से प्रेम की अंधी दीवानगी में युवती की रहस्यमय मौत, पुलिस जांच में जुटी
Bhadohi बुधवार दोपहर की वह घटना अभी भी लोगों के जेहन में ताजा है। घर की छत पर बने एक कमरे में युवती की लाश मिली, जिसके बाद पूरा इलाका स्तब्ध रह गया। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान नाज़िया बानो (21) के रूप में हुई है, जो अब्दुल सलीम की बेटी थी। परिवार वालों ने बताया कि नाज़िया का अपने मामा अब्दुल कलीम से प्रेम-संबंध था और वह उससे शादी करने पर अड़ी हुई थी।
Read more...