Muzaffarnagar: गाँव सल्हाखेड़ी मे सरकारी तालाब की १८ बीघा भूमि से हटवाया गया अवैध निर्माण
Muzaffarnagar सालाखेड़ी गांव में बहुत समय से जल भराव की समस्या थी, स्कूल जाने में बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, पिछले हफ्ते तहसीलदार ने स्वयं मौके पर जाकर अवैध अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी थी वही कल खुद एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने खुद मौके पर खड़े होकर १८ बीघा तालाब की भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान तितावी थाना क्षेत्र के गाँव सल्हाखेड़ी में तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़ भी राजस्व टीम व तितावी पुलिस के साथ मौजूद रहे।
Read more...